मिशन अगेंस्ट मलेरिया को घर-घर पहुंचाएंगी आशा

zzजिले में संचालित मिशन अगेंस्ट मलेरिया को आगे बढ़ाने, उसे घर-घर पहुँचाने व मलेरिया मुक्त बीकानेर के स्वप्न को साकार करने हेतु अब आशा सहयोगिनियां दुगुने जोश के साथ जुड़ेंगी। वे ना केवल घर-घर एंटीलार्वा गतिविधियाँ व प्रचार करेंगी बल्कि बुखार रोगियों की जांच के लिए ब्लड स्लाइड भी बनाएंगी। इस कार्य के लिए उन्हें प्रति स्लाइड 15 रूपए व मलेरिया रोगी के पूर्ण इलाज के लिए नियमित दवा दिलाने हेतु 75 रूपए प्रति मरीज के हिसाब से प्रेरक राशि भी दी जाती है। इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिए स्थानीय किसान भवन में आशा सहयोगिनियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरूवार को प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अनिल वर्मा ने एंटी लार्वा गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया और इसे हर घर में सिखाने व प्रेरित करने के निर्देश दिए। डॉ. वर्मा ने निर्देश दिए कि पिछले वर्ष जिन घरों में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के केस पाए गए थे वहाँ पुनः जाकर स्लाइड बनाएं ताकि पता चल सके कि वहां कोई वाहक तो नहीं है। एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, जिला आशा समन्वयक रेणू बिस्सा व मनोज आचार्य ने भी आशा सहयोगिनियों को प्रशिक्षित किया। अगले सप्ताह तक लगभग 500 आशा सहयोगिनियों को प्रशिक्षण के माध्यम से मिशन अगेंस्ट मलेरिया से जोड़ा जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!