जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मिले प्रशिक्षु अधिकारी

IAS photoबीकानेर, 19 जनवरी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (बैच-2016) के 18 प्रशिक्षु अधिकारियों ने गुरूवार को जिला कलक्टर वेदप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह से कलक्ट्रेट सभागार में मुलाकात की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि नव चयनित अधिकारी, अपने अधीनस्थ अधिकारियों से समन्वय बनाए रखें। सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दें तथा प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि टेबल एवं फील्ड, दोनों स्थानों पर अच्छा कार्य करना एक बेहतर अधिकारी की निशानी होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी आमजन को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कार्य करंे।
जिला कलक्टर ने कहा कि आज समय बहुत में बदलाव आए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान संभव हुआ है। ऐसे में अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ी है। उन्होंने मुख्यमंत्राी राजश्री योजना तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने कानून व्यवस्था संधारण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के संबंध में अनुभव साझा किए तथा यहां आयोजित राजस्थान कबीर यात्रा एवं अन्य नवाचारों के बारे में बताया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि ने ग्रामीण विकास तथा नगर निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल ने पब्लिक डिलिंग विषय से संबंधित जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा तथा नगर विकास न्यास सचिव महेन्द्र सिंह मौजूद थे।
—–
जिला कलक्टर ने किया विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण
inspection-2बीकानेर, 19 जनवरी। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने गुरूवार को कलक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालयों में पत्रावलियों का प्रभावी संधारण हो तथा बेवजह कोई भी फाइल लंबित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए।
जिला कलक्टर ने सहायता शाखा में बेतरतीब पड़ी फाइलों को गंभीरता से लिया तथा कहा कि रिकॉर्ड की आवश्यकता के अनुसार छंटनी की जाए तथा जिस रिकॉर्ड की आवश्यकता नहीं है, उसे अन्यत्रा स्थानांतरित किया जाए। इसके लिए सामान्य शाखा के प्रभारी अधिकारी और कलक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य राजकीय भवनों में रिक्त पड़े कमरों का चिन्हीकरण किया जाए तथा कलक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों में पड़ा रिकॉर्ड वहां भिजवाया जाए।
निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में अनुपयोगी फर्नीचर आदि मिले, जिनके निस्तारण की कार्रवाई करने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए। उन्हांेने कहा कि एक माह में यह कार्रवाई कर ली जाए। उन्होंने कलक्ट्रेट की विधि, विकास, डीआरए, पंचायत, न्याय, राजस्व, सामान्य, विकास एवं प्रस्थापन शाखा का अवलोकन किया। इन शाखाओं की विभिन्न पत्रावलियों को देखा तथा कहा प्रत्येक शाखा में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कार्मिकों को समय पर कार्यालय पहुंचने के लिए भी कहा। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, कार्यालय अधीक्षक गंगाराम, वरिष्ठ निजी सहायक माणक पुरोहित सहित विभिन्न अधिकारी साथ रहे।

error: Content is protected !!