मास्टर प्लान को मास्टर गाइड लाइन मानते हुए कार्य किए जाएं

UIT MEETINGबीकानेर। बुधवार सुबह नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, आयुक्त आर.के. जायसवाल ने एक बैठक आयोजित कर अधिकारियों व कर्मचारियों को हाइकोर्ट द्वारा पारित आदेशों की पालना करने के निर्देश देते हुए चिह्नीकरण करने तथा वीडियोग्राफी करने को कहा। आयुक्त जायसवाल ने बताया कि मास्टर प्लान को मास्टर गाइड लाइन मानते हुए कार्य किए जाएं। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता भंवरु खां व जोन प्रभारी अधिकारी उमंग राजवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
स्वयं हटा लें अतिक्रमण-
नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा गुलाब कोठारी बनाम राजस्थान राज्य व अन्य में पारित आदेश की पालना के क्रम में आम रास्ता, फुटपाथ पर निकाली गई सीढिय़ां, रैम्प, होर्डिंग, फैंसिंग एवं अवरोधक आगामी तीन दिवस के अंदर हटा लिए जाएं। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि इस सम्बन्ध में आम सूचना भी जारी कर दी गई है। उक्त अवधि के पश्चात अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
यहां लगेगा शिविर-
नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि 25 व 26 मई को वार्ड संख्या 44, 45 व 49 का मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर दीनदयाल सर्किल स्थित अम्बेडकर भवन में लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!