ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी खा गई ट्रॉली पलटी खाने से ट्रैक्टर में सवार करीब 15 जनों को चोट पहुंची

IMG-20170601-WA0014मेनार व वाना के बीच समिति नामक स्थान पर रात्रि जागरण से गांव लौट रहे एक ट्रैक्टर को क्रूजर कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी खा गई ट्रॉली पलटी खाने से ट्रैक्टर में सवार करीब 15 जनों को चोट पहुंची वहीं कार में सवार व्यक्तियों के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है दुर्घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रॉली के नीचे पर से घायलों को ट्रॉली को खड़ी कर बमुश्किल बाहर निकाला ग्रामीणों की ही सुचना पर खरीदा 108वां हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिनकी सहायता से घायलों को मेनार मगन मन जेठानंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद करीब 10 लोगों को उदयपुर रेफर कर दिया इस संबंध में उदयपुर न्यूज़ के संवाददाता लोकेश मेनारिया को पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह भी ट्रैक्टर के साथ ही था कि ट्रेक्टर अपने मार्ग पर चल रहा था कि पीछे से उदयपुर की तरफ से आ रही तेज गति से आ रही क्रूजर कार ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटकर पलटी खा गई इस संबंध में ग्रामीणों ने मैना चिकित्सालय पर एंबुलेंस की मांग करते हुए उदयपुर न्यूज़ संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि समिति नामक स्थान पर बनी पुलिया तकनीकी तौर पर सही नहीं है वरना तो रेलिंग है और नहीं कोई संकेत चिन्ह जिसे आए आए दिन हादसा होते रहते हैं यदि समय रहते इसका निराकरण नहीं करवाया तो भविष्य में इस पुलिया को हादसे वाली पुलिया नाम से जाना जाएगा क्योंकि हर रोज यहां कोई न कोई हादसा होता रहता है आपको बता दें कि चित्तौड़ जिले के लोटियाना गांव से गाडरी समाज के लोग वल्लभ नगर तहसील के नवानिया गांव से रात्रि जागरण से पुणे अपने गांव लौट रहे थे कि इस दौरान यह हादसा हो गया आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही खेरोदा थाना अंतर्गत ही भटेवर के पास में ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रेलर के टक्कर मारने से ट्रॉली पलटी खा गई थी और उसने भी रात्रि जागरण में जा रहे चाइला खेड़ा के करीब 4 लोग मर गए वह कई लोग घायल हो गए थे

लोकेश मेनारिया

error: Content is protected !!