नही बनी सड़क व पुलिया बारिश का मौसम नजदीक फिर होने लगी चिंता

IMG-20170604-WA0024फ़िरोज़ खान
बारां 4 जून । रानीबड़ोद ग्राम पंचायत के गांव इकलेरा डाँडा सहरिया बस्ती में जाने के लिए न सड़क मार्ग है और ना ही नाले पर अभी तक पुलिया बनी है । डाँडा निवासी प्रकाश सहरिया व गीता बाई ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत व उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया उसके बाद भी अभी इस बरसाती नाले पर पुलिया का निर्माण नही हुआ है । उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम नजदीक है । ऐसे में इस नाले में पानी की आवक तेज रहती है । और जब तक इस नाले में पानी कम नही हो जाता है । तब तक पार करना मुश्किल रहता है । एक तरह डाँडा का गांव व ग्राम पंचायत तथा ब्लॉक मुख्यालय से सम्पर्क टूट जाता है । साथ ही महिला सावित्री बाई व कमला बाई ने बताया कि करीब एक किलोमीटर का टुकड़ा कच्चा होने के कारण बारिश में पैदल निकलना भी मुशिकल है । ज्ञात रहे कि डांडे पर 42 बंधुआ मजदूरों को जिला प्रशासन ने मुक्त कर इनको यहां बसाया गया था । और तब इनको राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई थी । जिसमे एक मांग सड़क व पुलिया की भी थी जो आजतक भी पूरी नही हो पाई है । इस डांडे का पुर्व सरकार में मुख्य सचिव रहे सीके मैथयू ने भी 2 नवम्बर 2012 में बारां जिले का विजिट किया था । जिसमे यह गांव भी शामिल किया था । और इन मुक्त हुए बंधुआ मजदूरों से भी मिले थे और इनके हालात जानकर इनको सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए थे । जिसमें कई काम तो हो भी गए । मगर आज भी सड़क व पुलिया निर्माण से वंचित है । महिला गुड्डी बाई ने बताया कि बारिश के मौसम में डिलेवरी वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि कच्ची सड़क होने के कारण सरकारी व निजी वाहन डांडे तक नही आ पाते है । इस कारण महिलाओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है । रानीबड़ोद ग्राम पंचायत सरपंच एजाज खान ने बताया कि इस नाले की पुलिया का प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है । जैसे ही स्वीकृती आयगी काम चालू करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!