जीएसटी से कपडा व्यापार पर संकट

श्री अरूण जेटली
वित्त मंत्री भारत सरकार
नई दिल्ली

विषय.कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के संबंध मे

महोदय जी
निवेदन है कि भारत सरकार ने कपड़े पर जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है और इसे 1.जूलाई.2017 से लागू किया जा रहा है केंद्र सरकार ने कपड़े पर जीएसटी की दर 5ः लगा दी है जिससे कपड़ा बाजार पर एक बड़ा संकट आ गया है बीकानेर में पहले से ही व्यापारी नोटबंदी की मार झेल रहा है ऐसे में जीएसटी की मार दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाएगा 40ः से ज्यादा छोटे व्यापारियों का कारोबार बंद हो जाएगा ऐसे मे जीएसटी लागू होते ही कपड़ा महंगा हो जाएगा जबकि पिछले 10 सालों में कपड़ा 200 प्रतिशत से ज्यादा महंगा हो चुका है अब कपड़े पर जीएसटी लागू कर देने पर बीकानेर सहित पूरे देश के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है बीकानेर के सभी बड़े व्यापारी संगठन ने कपड़े पर लगाए गए जीएसटी को वापस लेने की मांग की है कपड़ा व्यापारी घनश्याम लखाऩी ने संयुक्त रूप से कहा कि कपड़े पर सरकार ने जीएसटी जल्दबाजी मे लागू कर दी है और व्यापारियों से इस पर चर्चा कर लेनी चाहिए थी

घनष्याम लखाणी
घनष्याम लखाणी
महोदय जी हमारा संगठन कपड़े पर जीएसटी लगाने का पुरजोर शब्दों मे विरोध करता है
कपड़ा आम व्यक्ति की जरूरत की वस्तु है ये देश मे कृषि के पश्चात सब से बड़ा रोजगार देने वाला है आम जन की मूलभूत आवश्यकता रोटी कपड़ा व मकान मे से एक है तथा जन्म से मृत्यु तक कपड़े की आवश्यकता रहती है कपड़ा आजादी से आज तक कर मुक्त रहा है केन्द्र व राज्य सरकारों ने इसे हमेशा सेलटैक्स व वेट करो से मुक्त रखा है कपड़े का प्रोसेस नीचे स्तर से शुरू होकर बहुत प्रक्रियाओ से गुजरने के बाद बाहर आता है इसलिए इसके हर बिंदू पर कर लगाना उचित नही है कपड़ा व्यापार मे साधारण कम पड़ा लिखा व्यक्ति है जिसके लिए इस टैक्स की जटिलताओं को समझ पाना बहुत ही कठीन है कपड़ा व्यापार असंगठित क्षेत्रों मे फैला हुआ है! गांव देहात का 40ःसे ज्यादा छोटा व्यापारी इसे साईकिल पर भी भेचता है और अपना घर परिवार चलाता है ऐसे मे कपड़े को जीएसटी के फैसले को वापस लेना चाहिए इसके हर एक पक्ष को टच करना संभव नही है
अंत हमरा आप श्रीमान से निवेदन है कि कपडे पर तुरंत प्रभाव से जीएसटी खत्म कर आम कपड़ा व्यापारी को राहत परधान करावे
सधन्यवाद।
घनष्याम लखाणी
9269945056
कोशाध्यक्ष,
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल

error: Content is protected !!