देश के खनन विशेषज्ञ जयपुर में जुटेंगे

खनन क्षेत्र में आ रही समस्याओं पर विचार करने के लिए देश के खनन विशेषज्ञ जयपुर में जुटेंगे। माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए.के. कोठारी ने संवाददाताओं को बताया कि खनन विशेषज्ञों की राष्ट्रीय सेमिनार ओटीएस में आयोजित की जा रही है।

सेमिनार का उद्घाटन खान एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक करेंगे। इस सेमिनार में खनिज एक्सप्लोरेशन तकनीक, खनन मशीनरी और खनन पर्यावरण तथा खनन संबंधी कानूनों के संबंध में तकनीकी पत्र पढ़े जाएंगे।

कोठारी ने बताया कि वर्तमान में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय द्वारा पर्यावरण के संतुलन को ध्यान में रखकर खनन के विरुद्ध कड़े आदेश पारित किए जा रहे हैं, जिससे राज्य का खनन उत्पादन, रोजगार, निवेश सभी प्रभावित हो रहे है। जयपुर में माईनिंग वेलफेयर सेंटर का निर्माण करने जा रही है जिसके लिए हाउसिंह बोर्ड से भूमि भी आवंटित कर दी गई है। इस सेन्टर में खनन क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी तैयार करने के लिए फ‌र्स्ट एड सर्टिफिकेट, मेट सर्टिफिकेट, ब्लास्ट सर्टिफिकेट, फोरमेन सर्टिफिकेट इत्यादि के टैनिंग कोर्सेज शुरू करने की व्यवस्था की जाएगी।

error: Content is protected !!