रोबर्ट वाड्रा के खिलाफ पीआईएल दायर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा द्वारा फेसबुक के अपने पेज पर की गई टिप्पणी , ‘मैंगों पीपल इन बनाना रिपब्लिक’। को लेकर आज जयपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दस के समक्ष एक इस्तगासा दायर किया गया है। जयपुर निवासी ए.सी.उपाध्याय द्वारा दायर इस्तगासा पर सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।

इस्तगासा में वाड्रा की टिप्पणी को संविधान की धारा 124 ए, 501ए के खिलाफ माना है।

उपाध्याय ने कहा है कि वाड्रा के बयान से आम आदमी और संविधान की भावना को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी स्लैंग मैंगो पीपल का इस्तेमाल व्यंग्यात्मक तौर पर आम आदमी के लिए किया जाता है। चूंकि आम आदमी शब्द भारत में प्रयोग किया जाता है। इसलिए इसे भारत के संदर्भ में ही देखा जा रहा है। बनाना रिपब्लिक का अर्थ है एक ऐसा जहां कोई नियम-कायदे नहीं हो, जिसकी अर्थव्यवस्था प्राथमिक क्षेत्र पर निर्भर हो और देश पर गिने-चुने धनी लोगों का नियंत्रण हो, इसलिए यह बयान गलत है।

error: Content is protected !!