खुले में शौच से मुक्ति का संदेश

bikaner samacharस्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीकानेर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयं सेवको ने गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर में घर-घर जाकर बस्ती के निवासियों को अपने चारों ओर के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलवाया एवं वातावरण को स्वच्छ रखने के महत्व से अवगत कराया, इसके साथ ही साथ मुख्य रूप से बस्ती के लोगो को शौचालय बनाने ओर उसका प्रयोग करके खुले में शौच से मुक्ति का संदेश दिया। छात्रों ने खुले में शौच मुक्त बस्ती बनाने से होने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्व की जानकारी देने वाले पत्रकों का वितरण किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी श्री आदर गोलछा एवं श्री मनमोहन पालीवाल के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों सुनील कुमावत, नरसीराम सारण, महेन्द्र सिंह, आदित्य सिंह, माधव सेवग, कैलाश शमार्, लवलेश मोदी आदि स्वयं सेवको ने स्वच्छता पखवाडा अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ वातावरण के प्रति जागृति एवं स्वच्छता के महत्व से बस्ती के निवासियों को जागरूक करने में सक्रिय योगदान दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी श्री आदर गोलछा ने छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर उनको श्रमदान करने के लिये धन्यवाद दिया।

प्राचार्य
(डॉ. अनिल कुमार शर्मा)

error: Content is protected !!