राष्ट्रस्तरीय चित्रकार बीकानेर में तीन दिन करेंगे चित्रांकन

( चित्रकला शिविर में भाग लेंगे )

Aqua Y2 Pro_20170929_201134बीकानेर, 29 सितम्बर 2017। राष्ट्रस्तरीय चित्रकार बीकानेर में तीन दिन तक अपनी भावनाओं को कैनवास पर उतारेंगे। यह अवसर होगा सुनहरी छबील फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर के चित्रकला शिविर आयोजन का। इसमें करीब 100 कलाकार अपना कला-प्रदर्शन करेंग। शिविर का आयोजन एक से तीन अक्टूबर तक गंगाशहर के आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान में होगा। इसके तहत कलाकारों के सान्निध्य में 2 अक्टूबर 2017 को हेरिटेज हवेली की रैली भी निकाली जाएगी जिसका नेतृत्व नगर निगम के चेयरमैन नारायण चौपड़ा व पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा करेंगे।
फाउंउेशन की उपाध्यक्ष भारती बिसेन ने बताया कि शिविर के दौरान निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय कला प्रर्दशनी भी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में राज्य के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सृजित पेंटिंग्स प्रर्दशित की जाएगी। अतिथि कलाकारों के लिए संध्या के समय लोक सांस्कृतिक समारोह होगा। जिसमे संगीत, लोक संगीत आदि की प्रस्तुतिया बीकानेर के कलाकारों द्वारा दी जाएगी।इससे पहले 2003 में चित्रकला शिविर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ था।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!