विधिक सेवा केन्द्र/विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारम्भ

WhatsApp Image 2017-10-10 at 1.55.51 PMआज दिनांक 10.10.2017 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के तत्वावधान में पीबीएम चिकित्सालय में मनोरोग विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक सेवा केन्द्र/विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारम्भ श्री राम अवतार सेानी, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा किया गया। इनके साथ मनोस्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री के.के. वर्मा, पैनल अधिवक्ता श्री मनोज सुरोलिया, पीएलवी जय प्रकाश शर्मा व अन्य डाक्टर इनके साथ उपस्थित रहे। मनो स्वास्थ्य दिवस पर श्री राम अवतार सोनी द्वारा बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 1987 पर चर्चा करते हुए कहा कि तनाव नहीं, जिंदगी चुने, जिये खुशियों भरा जीवन’’ मानसिक रोग भी सामान्य बीमारी की तरह ही है समय पर जांच एवं चिकित्सकीय उपचार से इनका सम्पूर्ण ईलाज सम्भव है विभागाध्यक्ष द्वारा मानसिक वार्ड का निरक्षण करवाया गया। श्री सोनी द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के विधिक अधिकार के बारे में बताया कि कोई भी मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति अपने किसी रिश्तेदार एवं मित्र के माध्यम से भी प्रवेश करने का अधिकारी है, अव्यस्क व्यक्ति अपने संरक्षक के माध्यम से प्रवेश करने का अधिकारी है, उपरोक्त मनोचिकित्सालयों में कोई भी मानसिक रूप से अस्वस्थ वयस्क व्यक्ति भर्ती होने और उपचार प्राप्त करने का अधिकारी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर द्वारा मनोरोग विभाग में विधिक सेवा क्लिनिक पर प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को पीएलवी द्वारा आमजन को विधिक सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे।

error: Content is protected !!