राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 22 फरवरी को

बीकानेर, 12 फरवरी। राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 22 फरवरी को कलक्ट्रेट सभागार में दोपहर 3 बजे से आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने यह जानकारी दी।
——-
प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध करवाया जाएगा डिजीटल भुगतान किट
बीकानेर, 12 फरवरी। कैशलेस व डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उददेश्य से सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक ई-मित्रा या व्यापारी को भामाशाह डिजीटल भुगतान किट उपलब्ध करवाया जाएगा। विभाग में प्रोग्रामर गौरव भाटिया ने बताया कि इसके माध्यम से नागरिक सेवाओं के बदले कैशलेस भुगतान कर सकेंगे। इस किट में एक टेबलेट, थर्मल प्रिंटर, पिन पैड तथा बायोमेट्रिक सत्यापन की मशीन होगी। टेबलेट में डिजीटल भुगतान(क्रेडिट, डेबिट कार्ड, यूपीआई, वॉलेट तथा एईपीएस आदि) स्वीकार करने के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर प्री-इन्स्टॉल्ड रहेंगे। उन्होंने बताया कि भामाशाह डिजीटल भुगतान किट वितरण के लिए पंचायत समिति स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में ई-मित्रा व्यापारी आवश्यक दस्तावेज, व्यवसाय पंजीकरण प्रमाण पत्रा, पेन कार्ड, आधार कार्ड, कैंसल्ड चैक तथा फोटो आदि दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर डिजीटल भुगतान किट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
—–
रोहित कुमार लेंगे समीक्षा बैठक
बीकानेर, 12 फरवरी। ग्रामीण विकास तथा राजीविका सचिव रोहित कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्राी आवास योजना ग्रामीण, बीएडीपी, एमएलए लेड, एमपी लेड, गुरू गोलवकर ग्रामीण जनभागीदारी योजना, स्व विवेक योजना तथा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
——
डूंगर कॉलेज में वंशावली परम्परा संबंधी व्याख्यान बुधवार को
बीकनेर 12 फरवरी। डूंगर कॉलेज के इतिहास विभाग द्वारा स्व. नरपत सिंह राजवी स्मृति छात्रावृति वितरण समारोह एवं व्याख्यान बुधवार को प्रातः 11.30 बजे प्रताप सभागार में आयोजित होगा।
आयोजन सचिव डॉ. चन्द्र शेखर कच्छावा ने बताया कि वंशावली परम्परा-महत्व एवं प्रासांगिकता विषयक व्याख्यान के मुख्य वक्ता वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी, जयपुर के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राव बोराज होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ईश्वर चारण विश्वकर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि सुप्यार कंवर तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह करेंगे। विभागाध्यक्ष डॉ. शारदा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु विभाग के संकाय सदस्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ.प्रेरणा महेश्वरी, डॉ. अनिला पुरोहित, डॉ. सुखाराम एवं डॉ. उषा लामरोर के साथ आवश्यक बैठक कर कार्यक्रम को विस्तृत रूपरेखा तैयार की गयी।
प्राचार्य डॉ. बेला भनोत ने बताया कि इस प्रकार की व्याख्यानमाला प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, इसी कार्यक्रम में इतिहास विषय में स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को छात्रावृति भी प्रदान की जाती है।
—–
आरटीई में एक विद्यार्थी कर सकता है 15 स्कूलों में आवेदन
16 फरवरी से 7 मार्च तक होंगे ऑन लाईन आवेदन
बीकनेर 12 फरवरी। निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत एक विद्यार्थी 15 स्कूलों में आवेदन कर सकेगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए गैर सरकारी विद्यालयों में आरटीई के तहत निःशुल्क प्रवेश दिलवाले के इच्छुक अभिभावक 16 फरवरी से 7 मार्च तक आरटीई पोर्टल व प्राईवेट स्कूल पोर्टल पर ऑन लाईन कर सकते हैं। आवेदन पहले अपने वार्ड या ग्राम पंचायत में तथा बाद में आस-पास के वार्ड या ग्राम पंचायत के लिए किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को लॉटरी के माध्यम से चयनित होने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को 20 मार्च तक रिपोर्टिंग प्रपत्रा भरकर सम्बंधित विद्यालय में दस्तावेज जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मोबाईल एप के माध्यम से भी दी गई है। अभिभावक गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान प्राइवेट स्कूल ऐप डाउनलोड कर ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आरटीई प्रभारी नवाब अली से 9413104142 तथा लैण्ड लाइन नम्बर 0151-2544098 पर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
—–

error: Content is protected !!