कस्बाथाना क्षेत्र के आगर से संदोकडा जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त

जगह-जगह पर हो रहें हैं गढ्ढे, लोगों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

फ़िरोज़ खान
बारां 19 मार्च । कस्बाथाना क्षेत्र के आगर से संदोकडा जाने वाला मार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते रोड़ की खस्ताहाल हो गई है। मार्ग अव्यवस्था की घाट पर चडा़। आलम यह है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। पिछले साल की बरसात में यह मार्ग उखड़ गया था। अब तक कई दोपहिया वाहन चालक इस सड़क पर रपट कर घायल हो चुके हैं लोगों को मिनटों का रास्ता हिचकोले खाते हुए घंटों में तय करना पड़ता है
आगर से संदोकडा जाने वाला मार्ग बेहद खस्ता हालत में है। गत वर्षों पहले इस सड़क पर डामरीकरण किया गया था लेकिन वह पिछले साल की बरसात में ही उखड़ गया है। सड़क ने कहीं-कहीं पर खड़ंजे का रूप ले लिया है। अब तक इस सड़क पर कई दोपहिया वाहन चालक रपटकर घायल हो चुके हैं। इस सड़क पर कई खतरनाक मोड़ भी हैं। लेकिन इन मोड़ों पर अब तक पैराफिट नहीं बनाए गए हैं। जिससे आए दिन खतरे की आशंका बनी रहती है। गत वर्षों पहले एक ट्रक भी इस मार्ग पर पलट गया था।

error: Content is protected !!