बासथूनी, पींजना, रामपुरिया में गहराया पानी संकट लोग परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां 5 अप्रेल । बासथूनी व पींजना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पानी का संकट गहराया लोगो को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है । प्रेम नगर सहरिया बस्ती के जानकीलाल, छोटू लाल, छीतर लाल, भरोसी बाई, सोना बाई, बतूल बाई ने बताया कि बस्ती में पीने की पानी की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो रही है । माताजी चबूतरे के पास लगे एक मात्र नलकूप में भू जलस्तर नीचे चले जाने के कारण इस नलकूप से नाम मात्र का पीने का पानी मिल रहा है । लोगो ने बताया कि कम कम पानी आता है । इसलिए घन्टो इंतजार करने के बाद लोगो को पानी नही मिल रहा है । लोग इधर उधर से पानी का जुगाड़ कर रहे है । वही प्रेम नगर सहरिया बस्ती में ही गोशाला के रास्ते में लगे सरकारी नलकूप पर इसी मोहल्ले के निवासी ब्रजमोहन माली ने अपनी निजी मोटर डालकर अपना कब्जा जमा रखा है । बस्ती के लोगो को पीने का पानी नही भरने देता है । जैसे ही लोग पानी भरने जाते है तो मोटर बन्द कर देता है । बस्ती में करीब150 परिवार निवास करते है । जो इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे है । बस्ती के लोगो ने बताया कि कई बार विधायक व ग्राम पंचायत को अवगत करा दिया गया उसके बाद भी अभी तक समाधान नही हुआ । इसी तरह पींजना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 800 परिवार निवास करते है । मगर भू जलस्तर नीचे चले जाने के कारण यहाँ लगे सभी नलकूप जवाब दे गए है । लालाराम खैरवा, दीपचंद खैरवा, नारायण, मथरी बाई, भागो बाई ने बताया की नलकुपो में कम कम पानी आने के कारण लम्बी लम्बी लाइने लगी रहती है । पीने के पानी के लिए रात्रि को भी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है । उसके बाद भी लोगो को पानी नही मिल रहा है । गर्मी के मौसम में लोगो को पीने के पानी के लिये त्राहि त्राहि मची हुई है । लोगो ने बताया कि दूर दराज से जाकर पानी की व्यवस्था कर रहे है । हालांकि बासथूनी, हीरापुर, पींजना में ग्राम पंचायत द्वारा ट्यूबवैल खुदाई करने का काम चल रहा है । इसी तरह रामपुरिया गांव में 370 सहरिया परिवार निवास करते है । रघुनाथ सहरिया, बसंती बाई, मुकेश, रमेश ने बताया कि राधाकिशन के मकान के पास एक नलकूप लगा हुआ है । जिस पर समूचा गांव निर्भर है । उंन्होने बताया कि रातो को जग जग कर पानी भरना पड़ रहा है । यही नही कई बार तो पानी को लेकर झगड़ा भी हो जाता है । बस्ती के लोगो ने बताया कि भु जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी का संकट पैदा हो गया है । रघुनाथ सहरिया ने बताया कि मा बाड़ी के सामने लगे हैण्डपम का पानी अकाल के समय मे भी नही टूटा था । मगर इस बार तो इस हैण्डपम ने भी जवाब दे दिया । इस कारण लोगो को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस सम्बंध में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जीवनलाल राठौर ने बताया कि शुक्रवार से पींजना में टेंकर शुरू कर दिए जाएंगे इनकी स्वीकृति जारी कर दी गयी है ।

error: Content is protected !!