डॉ अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

मेनार ।
भारत रत्न सविंधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 127वीं जन्म महोत्सव के पूर्व संध्या 13 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जन्मोत्सव समिति वल्लभनगर द्वारा मनाई जाएगी । कार्यक्रम का आयोजन वल्लभनगर स्थित डॉ अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगी। जन्मोत्सव समिति के हमेरलाल एवं औकार लाल मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार सुबह लगभग 9:00 बजे विशाल वाहन रैली से होगी ।
जो वल्लभनगर की विभिन्न में मार्गो से होती हुई तहसील कार्यालय पहुंचेगी। जहां से होती हुई पुनः छात्रावास में पहुंचेगी जहां भीम सभा में बदल जाएगी। समिति के देवीलाल मेघवाल , कपिल खटीक ,
एवं कन्हैया लाल रुण्डेरा ने बताया की आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न अंबेडकरवादी विचारधारा एवं सामाजिक संगठनों का एकीकरण भाव रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही भीम सभा के दौरान प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। जिसमें कक्षा 10वीं 12वीं एवं उच्च शिक्षा में पिछले सत्र 2016 एवं 17 में 60% अंक प्राप्त करने वालों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा ।
साथ ही समिति नई पहल करते हुए वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वरिष्ठ समाजजन सम्मान भी करेगी। इस जयंती की रूपरेखा को लेकर के बुधवार को बैठक की गया । बैठक में रंगलाल मेघवाल ,शोभालाल, दीपक खटीक ,
रमेश मेघवाल , मोहन मेघवाल , रामलाल मेघवाल ,सुमित मेघवाल, पुष्कर मेघवाल ,औकार लाल मेघवाल , भगवती लाल भील, नरेश भील , संजय मेघवाल मेनार, नारायण लाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!