‘सामाजिक न्याय दिवस’ के आयोजन के साथ शुरू हुआ ‘ग्राम स्वराज अभियान’

बीकानेर, 14 अप्रैल। डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत हुई। सामाजिक समरसता को बनाए रखने के उद्देश्य से पहले दिन को ‘सामाजिक न्याय दिवस’ के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम क्षेत्र विधायक डाॅ. गोपाल कृष्ण जोशी, महापौर नारायण चैपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, पुलिस महानिरीक्षक विपिन कुमार पांडेय, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा, डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, नंद किशोर सोलंकी, विजय आचार्य, युधिष्ठिर सिंह भाटी, मोहन सुराणा, पार्षद शिव कुमार रंगा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों को अम्बेडकर सर्किल स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि हमें डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर जैसे महापुरूषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का अनुसरण करना चाहिए। उनके आदर्श सदैव प्रासंगिक रहेंगे। उन्होंने कहा कि डाॅ. अम्बेडकर ने सामाजिक समरसता बरकरार रखने का सपना देखा, उसे साकार करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहा कि डाॅ. अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरूआत सामाजिक समरसता दिवस से हुई है। वहीं 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व, 20 को उज्ज्वला पंचायत, 24 को पंचायत राज दिवस, 28 को ग्राम शक्ति अभियान, 30 को आयुष्मान भारत अभियान, 2 मई को किसान कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वहीं अंतिम दिन 5 मई को आजीविका एवं कौशल विकास मेला आयोजित किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजित सिंह राजावत ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला, सौभाग्य, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अलावा मिशन इंद्रधनुष के तहत पात्र लोगों को लाभांवित किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर अम्बेडकर सर्किल पर छात्रावासों के बच्चों को अल्पाहार दिया गया। छात्रावासों में विशेष भोजन की व्यवस्था की गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं। बच्चों को संविधान के प्रारूप, प्रस्तावना एवं विशेषताओं की जानकारी दी गई।
उजाला वैन का दिखाई हरी झंडी
ग्राम स्वराज अभियान के पहले दिन शनिवार को संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल, महापौर नारायण चैपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा जोधपुर डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता हवा सिंह ने एलईडी बल्ब विक्रय की ‘उजाला वैन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित 31 गांवों में 50 रुपये प्रति बल्ब के हिसाब से 9 वाट के एलइडी बल्ब ग्रामीणों को उपलब्ध करवाएगी। इस योजना में ईईएसएल लिमिटेड कम्पनी सहयोगी कंपनी है।

error: Content is protected !!