जयंती पर किया बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण

बीकानेर, 14 अप्रैल। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्ड आउटरीच ब्यूरो इकाई द्वारा एचएलएफपीपीटी के साथ मिलकर भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयन्ती पर बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेश स्वामी ने युवाओं को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को ग्रहण करके अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि युवा डाॅ. अम्बेडकर जैसे महापुरूषों को अपना आदर्श मानें। इसके साथ ही युवाओं ने जल संरक्षण का संकल्प लिया एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसमें विजेता रहने पर पंकज सारण, रामप्रसाद एवं निमा सिद्ध को पुरस्कृत किया गया। इस अवसार पर केन्द्र प्रमुख सुनील शर्मा एवं प्रशिक्षक अशोक सोलंकी तथा प्रशिक्षणर्थियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रशिक्षक सुरेन्द्र मेहरा, संगीता बिश्नोई, राधेश्याम, कुजल सोनी भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!