पेयजल संकट, लोग परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां 15 अप्रेल । खाखरा पंचायत के गांव सुंडा चेनपुरा व लक्ष्मीपुरा में टेंकर से जलापूर्ति करने के बाद भी लोगो को नही मिल रहा पीने का पानी लोग परेशान । सुंडा निवासी हेमराज सहरिया व रामस्वरूप सहरिया ने बताया की 24 घण्टे में मात्र एक टेंकर सुबह के समय आता है । इससे पूर्ति नही हो पा रही है । आधे से ज्यादा लोगो का तो नम्बर ही नही आता उसके पहले ही टेंकर का पानी खत्म हो जाता है । उंन्होने बताया कि ग्राम पंचायत व जलदाय विभाग को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है । एक दो दिन की कहकर टालमटोल कर रहे है । उन्होंने बताया कि टेंकर सुबह व शाम को आये तो सभी लोगो को पीने का पानी मिल जाये । कई लोगो को पानी नही मिलने के कारण रोजाना सुबह के समय झगड़ा होता रहता है । पानी को लेकर कोई बड़ा विवाद भी हो सकता है । इस गांव में एक भी हैण्डपम व ट्यूबवैल नही है । पुर्व में जो हैण्डपम थे । उनका पानी सूखे हुए तो कई वर्षों गुज़र गए । इस गांव में सर्दी, गर्मी, बरसात पानी की किल्लत हमेशा बनी रहती है । उसके बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा स्थायी समाधान आजतक नही किया गया । इसी तरह लक्ष्मीपुरा में भी एक टेंकर दो चक्कर करता है । उसके बाद भी पूर्ति नही हो रही है । भोगीलाल, मांगीलाल, रामकली, मुन्नी बाई, ने बताया कि टेंकर से पार नही पड़ रही है । बड़ा गांव होने के कारण लोगो को पानी नही मिल रहा है । कई लोग वंचित रह जाते है । इसी तरह खंडेला पंचायत के गांव डबका(दीगोदा)में लगी पानी की टंकी क्षतिग्रसित हो जाने के कारण इसमें से पानी निकलता रहता है । इस कारण लोगो को पानी नही मिल रहा है । हीरालाल सहरिया व गुलाब बाई ने बताया कि ट्यूबवैल से इस टंकी भरा जाता है । मगर पानी रुकता नही है । गांव के लोगो ने इस टंकी की मरम्मत करवाने की मांग की है । इस सम्बंध में खाखरा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि सुंडा के लिए एक टेंकर और व लक्ष्मीपुरा की खराब पड़ी ट्यूबवैल में नयी मोटर डालने का प्रस्ताव भेज रखा है । दोनों गांवों की व्यवस्था ठीक करवा दी जावेगी ।

error: Content is protected !!