‘गौरागिनी’ की कलाकृतियों में दिखा प्रकृति से अटूट प्रेम

एक दिवसीय कला प्रदर्शनी का रविवार को आयोजन
जयपुर। जेएलएन मार्ग स्थित जवाहर कला केंद्र के परिज़ात-2 आर्ट गैलरी में 9 वर्षीय आर्टिस्ट कृष्णप्रिया की एकल कला प्रदर्शनी ‘गौरागिनी’ का रविवार को आयोजन किया गया। 25 कलाओं से मिश्रित इस एक दिवसीय शो का कृष्णप्रिया की नानी पद्मा ईश्वर, कलानेरी की डायरेक्टर सौम्या शर्मा, गुरु गोपाल सैनी और सेंट एंजेला सोफ़िया की सिस्टर एनेत, सिस्टर जोन ने उद्घाटन किया। सभी कलाकृतियों को कृष्णप्रिया ने ओर्गेनिक पेंसिल और वैक्स कलर्स से कैनवास पर उकेरा है। सेंट एंजेला सोफ़िया स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा कृष्णप्रिया ने ये सभी कलाकृतियां आर्टिस्ट गुंजन शर्मा के निर्देशन में तेयार की।
एग्ज़िबिशन के बारे में कृष्णप्रिया ने बताया कि ये प्रदर्शनी मेरे नाना और विख्यात राइटर, ऑथर, जर्नलिस्ट श्री एलएम ईश्वर को शृधांजली है, जिन्हें आर्ट और नेचर का काफ़ी शौक़ था और वे हमेशा से मेरी प्रेरणा रहे है ।
कृष्णप्रिया शहर की जानी मानी आर्टिस्ट कोरियोग्राफ़र डॉ. रगिनी ईश्वर और म्यूज़िक डायरेक्टर धर्मवीर भाटिया की सुपुत्री है।

error: Content is protected !!