कल्लू सहरिया को अरसे बाद मिलेगी पेंशन, पीपीओ नम्बर मिलते ही हुआ खुश

फ़िरोज़ खान
बारां 25 मई । माधोपुर निवासी कल्लू सहरिया दोनों पैर से विकलांग है । और ट्राई साइकिल पर चलता है । इसके पास निशक्तजन कार्ड भी है । उसके बाद भी इसको आज तक पेंशन नही मिल रही थी । इस दिव्यांग का मुद्दा एचआरटीसी बारां के द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था । इसको लेकर विकास अधिकारी दिवाकर मीणा किशनगंज ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी रामपुर टोंडिया को भेजकर इसका भामाशाह कार्ड को ठीक करवाकर ऑनलाइन आवेदन करवाकर पेंशन चालू करवाई । गुरुवार को कल्लू सहरिया का पीपीओ नम्बर जारी कर दिया गया । और जैसे ही कल्लू को पीपीओ नम्बर मिला वह खुशी से झूम उठा । जब कल्लू से इस सम्बंध में बात की तो बताया कि लम्बे समय से पेंशन के लिए चक्कर काट रहा था मगर हर जगह निराशा ही मिल रही थी । मगर एचआरटीसी बारां के सहयोग से आज मुझे पेंशन मिलना शुरू हो गयी । यह मेरे परिवार के लिए खुशी की बात है । वही विकास अधिकारी द्वारा भी मेरा पूरा सहयोग किया गया । इसके तीन बच्चे है । दो बच्चे शादीशुदा है । जो अलग अपने परिवार के साथ रहते है । और मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार का गुज़र बसर कर रहे है । एक लड़का उदय इसके साथ ही रहता है । पत्नी पार्वती ही मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुज़र बसर करती है । उसने बताया कि अब मेरा गुज़र बसर हो जाएगा मुझे किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नही पड़ेगी । विकास अधिकारी दिवाकर मीणा ने बताया कि कल्लू के दस्तावेज पूरे नही होने के चलते उसको पेंशन लेने में परेशानी का सामना पड़ रहा था । अब कल्लू को अगले माह से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा ।

error: Content is protected !!