अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किए जाने वाले योगासनों के बैनर का हुआ विमोचन

बीकानेर। महर्षि पतंजलि योग संस्थान एवं प्रांत पतंजलि मीडिया टीम की ओर से गुरूवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर किए जाने वाले योगासनों के बैनर का विमोचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर यशवंत भाकर एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. राधेश्याम इंदौरिया के कर कमलों से हुआ। आयुर्वेद विभाग के डाॅ. नन्दसिंह ने बताया कि ये बैनर योग गुरू दीपक शर्मा द्वारा योग दिवस के प्रोटोकाॅल में उल्लेखित योगासनों के छायाचित्रों की एक विशेष श्रृंखला तैयार कर बनाया गया है। इस मौके पर अति. जिला कलक्टर यशवंत भाकर ने कहा कि इस तरह की पहल बहुत सराहनीय है और वर्तमान में समूचा विश्व योग का लोहा मान चूका है हम सभी को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि योग संपूर्ण विश्व को भारत की अमूल्य देन है।

योग गुरू दीपक शर्मा ने कहा कि योग दिवस के प्रोटोकाॅल के बैनर एवं पेम्पलेट योग दिवस से पूर्व स्कूलो, काॅलेजों, पार्काे एवं सार्वजनिक स्थानों पर निःशुल्क वितरित किये जाएंगे जिससे की आमजन आसानी से योग का अभ्यास कर योग से स्वास्थ्य लाभ ले सकें। इसी क्रम में डाॅ. राधेश्याम इंदौरिया एवं डाॅ. अमित पुरोहित ने भी विचार व्यक्त कियें। इस मौके पर दीपक शर्मा, नन्दलाल शर्मा, डाॅ.अमित पुरोहित, जितेन्द्र भाटी, शिवकुमार व्यास, सुनीता गुर्जर, अरूण कुमार, कैलाश सुथार, मो. गफार उपस्थित थें।sa

error: Content is protected !!