बिना मुंडेर का कुआं, हाट बाजार में हो सकता है हादसा

फ़िरोज़ खान
बारां 21 जुलाई । शाहबाद कस्बे के हाट बाजार में बिना मुंडेर का कुआं है । इसके ऊपर ढकान नही होने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है । कस्बे में प्रत्येक रविवार को हाट बाजार लगता है । हाट बाजार में कस्बे की व ग्रामीण क्षेत्र की महिला व पुरुष सप्ताह की खरीददारी करने आते हैं । ऐसे में हाट बाजार में बिना मुंडेर के कुएं का होना हादसों को न्योता देना है । हाट बाजार मैं एक प्राचीन कुआं है, जिसकी मुंडेर बनी हुई नहीं है । हाट बाजार में अधिकतर खरीदारी करने महिलाएं आती हैं । महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी आते हैं । अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है । जबकि हाट बाजार लगभग 10 वर्ष से लगता रहा है । लेकिन फिर भी अभी तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है । जबकि इसकी शिकायत पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच तथा उच्च अधिकारियों को की जा चुकी है ।

error: Content is protected !!