तथाकथित कार्यकारिणी के साथ क्रिकेट मैच का जताया विरोध

फर्जी कार्यकारिणी के साथ प्रशासन न रखे सरोकार : जुगल राठी

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की फर्जी कार्यकारिणी के साथ प्रशासन द्वारा क्रिकेट मैच आयोजन को निरस्त करवाने के सम्बन्ध बीकानेर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल सहित 24 व्यापारिक संस्थानों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन कुमार तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए.एस. गौरी को जिला कलक्टर के नाम से एक ज्ञापन सौंपा गया।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र देवड़ा को ज्ञापन देते हुए बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नाम से ही गैर कानूनी व कथित तौर पर घोषित कार्यकारिणी द्वारा 15 अगस्त को क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। राठी ने बताया कि जिस कार्यकारिणी का कोई वजूद ही नहीं है उसके साथ प्रशासन की सहभागिता न्यायपूर्ण नहीं है।

प्रशासन अनभिज्ञ
ज्ञापन देने पहुंचे व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल से अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र देवड़ा ने कहा कि किसी भी तरह के क्रिकेट मैच के आयोजन की सूचना उनके पास नहीं है। देवड़ा ने कहा कि ज्ञापन लेते हुए कहा कि मामले पर कार्यवाही कर शीघ्र ही अवगत करवाया जाएगा।

यह 24 व्यापारिक संस्थाएं व प्रतिनिधि शामिल रहे-
उपाध्यक्ष के.के. मेहता ने बताया कि ज्ञापन देने गई 24 व्यापारिक संस्थानों में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के साथ जैन मार्केट व्यापार मंडल, बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर फायरवक्र्स एसोसिएशन, बीकानेर जिला ग्रामोद्योग संघ, खजांची मार्केट एसोसिएशन, बीकानेर रेडीमेड एवं होजयरी एसोसिएशन, बीकानेर किराणा सुपारी मर्चेंट एसोसिएशन, कोटगेट व्यापार मंडल, बीकानेर जिला प्राइवेट बस एसोसिएशन, बीछवाल उद्योग संघ, कच्ची आढ़त व्यापार संघ, बीकानेर जिला टैंट व्यवसायी संघ, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन, बीकानेर ऑटोमोबाइल्स मर्चेंट एसोसिएशन, बीकानेर अनाज कमेटी, नोखा उद्योग रीको संघ, बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ, बीकानेर खाद बीज एसोसिएशन, पापड़-भुजिया एसोसिएशन, बीकानेर बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन। व्यापार मंडल के सावन पारीक ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में महावीर पुरोहित, उमाशंकर आचार्य, अब्दुल मजीद खोखर, गुलाब गहलोत, सुशील बंसल, राजकरण पुगलिया, नरेश मित्तल, समुद्रसिंह राठौड़, चम्पकमल सुराना, दीपक राठी, जयनारायण गोयल, विजय कोचर, आज्ञाराम पेड़ीवाल, किशन लोहिया, मदनगोपाल पुरोहित, जयदयाल डूडी, पवनकिशोर चांडक, चम्पालाल गेदर, पवन बोहरा, संजय सांड, शिवसिंह चिराणा, मदनलाल सेवग सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।

error: Content is protected !!