YVP सुराज बस 6 एवं 7 सितंबर को बीकानेर में

देवकिशन मारू बीकानेर संभाग प्रभारी युवा विकास प्रेरक सुराज बस ने बताया कि #YVP सुराज बस दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आ रही है , इस बस को श्री मति वसुन्धरा राजे जी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार तथा श्रीमति डॉ ज्योति किरण अध्यक्षा पंचम राजस्थान राज्य वित्त आयोग ने 3 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी दिखा रवाना किया । इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बस जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों के साथ व्दिपक्षिय संवाद कायम करेंगी । सभी छात्र महिलाओं के प्रति सकारात्मक माहौल विकसित करने , राजस्थान में जल परिवहन , सौर ऊर्जा , ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वास्थ्य में सुधार , महिला शिक्षा को बढ़ावा देने संबंधी विषयों पर अपने नवाचार प्रस्तुत करेंगे । द्विपक्षीय संवाद के बाद छात्रों को सुराज बस में प्रदर्शनी दिखाई जाएगी । सुराज बस में प्रदर्शनी के तौर पर ‘ टू नो योर लीडर , वसु आईडिया टी , वसु आइडिया हब , वसुइकॉनॉमिक्स , खेलो राजस्थान , मुख्यमंत्री का युवाओं के नाम संदेश , वसुधरा राजे एंड्रॉयड एप , राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से जुड़ी उपलब्धियां , लोक संस्कृति से जुड़े वाद्ययंत्रों और बुक शेल्फ को इस बस में प्रदर्शित किये जाएंगे ।
राज्य सरकार के इस नवाचार के अंतर्गत सुराज बस यात्रा राजस्थान के 33 जिलों के 550 शैक्षणिक संस्थानों में यात्रा कर रही है ।
गौरतलब है कि राज्य सरकार युवा विकास प्रेरक कार्यक्रम डॉ. ज्योति किरण के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। युवा विकास प्रेरक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं , कार्यक्रमों और अभियानों के लाभों को आमजन तक पहुंचाने में आज महती भूमिका निभा रहे है ।

देवकिशन मारू
9785069880
बीकानेर संभाग प्रभारी युवा विकास प्रेरक सुराज बस

error: Content is protected !!