केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने रामदेवरा में लगायी धोक

बीकानेर,11 सितम्बर । केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भादवा मास की दूज पर रामदेवरा स्थित लोकदेवता बाबा रामदेवजी की समाधि पर दर्शन कर विश्व शांति, देश-प्रदेश की खुशहाली तथा सुशासन बना रहे इसकी कामना के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके साथ डा. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, किशन गोदारा, किशन डागा, विमल पारीक, तेजाराम सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। नारायण सिंह, जैसलमेर के जुगलकिशोर व्यास, उम्मेदसिंह, गोपाल सिंह, रामदेवरा सरपंच प्रतिनिधि केवलराम, बाबा रामदेव वंशज कमेटी के समुद्रसिंह ने स्वागत किया। पंडित महेश व्यास ने तिलक लगाया। इससे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने बीकानेर के रामदेवरा मार्ग पर अनेक जगहों पर लगी विभिन्न सेवा संस्थाओं की स्टॉल्स पर पदयात्रियों से चर्चा की व हाल-चाल जाने।
केंद्रीय राज्यमंत्री को अनेक सेवा संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उनके द्वारा की जा रही खाद्य, चिकित्सा तथा विभिन्न प्रकार की सेवाओं की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन ने दियातरा स्थित नौलखा परिवार के बाबा रामदेवजी मंदिर में दर्शन किए। यहां जागरुक सेवा समिति के तत्वावधान में रामदेवजी के जन्मोत्सव अवसर पर केक काटा इसके बाद श्रीरामदेव संस्था, दिल्ली के भव्य एवं विशाल पाण्डाल में अपने हाथों से जातरुओं की सेवा की। विभिन्न सेवाओं में मूलचंद नौलखा, प्रकाश नौलखा, विजय कौशिक, लक्ष्मीपत भूतोडिया, नीलम जैन, शुभकरण बोथरा, इंद्रचंद सिंघी, इंद्रचेद सेठिया, मांगीलाल मेघवाल, डा. भागीरथ करनाणी, एडवोकेट मनीष गौड़, सुहानी शर्मा, रामकिशन बाहेती, मनोज चांडक सहित अनेक सेवादार शामिल रहे। इस मौके पर मोहन सुराणा ने बताया कि फलोदी में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का पंचायत समिति प्रधान अभिषेक भादू व कृषि मंडी डायरेक्टर महिपाल भादू ने माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत-सत्कार किया।

error: Content is protected !!