सिंधी साहित्य समिति ने असुचंड महोत्सव पखवाड़ा मनाया

बच्चों ने हिंदी-सिंधी अनुवाद कर पाए पुरस्कार गाए सिंधी लोकगीत
बीकानेर । सिंधी साहित्य समिति बीकानेर के तत्वावधान में बजे मिढ्ढा भवन मुक्ताप्रसाद नगर में असुचंड महोत्सव पखवाड़ा के तहत देर रात तक धूम मची रही। तीन चरणों में कार्यक्रम सिंधी सेंट्रल पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री कमलेश सत्यानी व पूर्व अध्यक्ष खेमचंद मूलचंदानी के सान्निध्य तथा मानसिंह मामनानी किशोर मोतियानी और राजू मोटवानी के नेतृत्व में हुआ । समिति अध्यक्ष हेमनदास गोरवानी ने बताया कि 8 वर्ष से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों द्वारा सिंधी पुस्तक वाचन और हिंदी से सिंधी में त्वरित अनुवाद किया गया। जिसमें ध्रुव रूपानी ने प्रथम व योगिता खत्री ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ साहित्यकार मोहन थानवी, शिक्षक अनिल डेंबला, तेजप्रकाश वलीरमानी शामिल थे । नवाचार करते हुए इस बार 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए सिंधी लोक गीत लोक नृत्य की एवं परंपराओं के बारे में आशुभाषण स्पर्द्धा रखी गई जिसमें 23 बच्चों सहित 31 से अधिक प्रतिभागियों ने पुरस्कार जीते। इनमें भगवंती मोटवानी, विमला व कु खुशबू तथा हरीश भंभाणी, शैलेश खत्री व पवन मोटवानी पहले तीन स्थानों पर रहे। सचिव हासानंद मंघवानी ने बताया कि आरंभ में हीरालाल रिझवानी, किशन सदारंगानी, मनुमल, दीपचंद सदारंगानी, सुरेश हिंदुस्तानी ने भजन सुनाए। संगीतकार हेमंत मूलचंदानी टीम ने वाद्यों पर संगत की। अंत में टिल्लुमल, श्याम आहूजा, विजय ऐलानी, किशोर फुलवानी, राजकुमार बलिरामानी, हरीश रूपानी, अशोक वासवानी आदि समाज के गणमान्य लोगों के सान्निध्य में स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित। जिसमें सभी ने एक दूसरे को असुचंड महोत्सव की शुभकामनाएं दी व प्रदूषण से बचाव के लिए परंपरागत तरीके से माटी के दीप जलाकर दीपावली मनाने व स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग की अपील की ।
– ✍️हासानंद मंघवानी, सचिव – समिति

error: Content is protected !!