दिपावली नजदीक, नही मिला पैकेज

126 अंत्योदय राशनकार्ड
348 यूनिट ही आया है जबकि 497 यूनिट की आवश्यकता है

फ़िरोज़ खान
बारां 3 नवंबर । समरानिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढिकवानी के गांव रातई कला के करीब 50-60 सहरिया उपभोक्ताओं को पैकेज नही मिला है । हरिओम सहरिया ने बताया कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है । ऐसे में डीलर द्वारा इनको घी,तेल,दाल का पैकेज नही दिया गया है । इस कारण इन उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उपभोक्ता सुरजा बाई, कविता, महारानी, मुन्नी, फूलवती, राजनती, कमलेश, कोसा ने बताया कि त्यौहार पर भी हमे राशन सामग्री नही दी जा रही है । घी,तेल,दाल का पैकेज नही मिला है । उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है । उपभोक्ताओं ने बताया कि इस सम्बंध में डीलर से बात की तो बताया कि इनका पैकेज आगे से ही नही आया है । ऐसे में इनको पैकेज कहा से दूंगा । इस सम्बंध में डीलर दीपक मेहता ने बताया कि रातई कला में 126 अंत्योदय राशनकार्ड उपभोक्ता है । रसद विभाग द्वारा 348 यूनिट का ही पैकेज भेजा गया है । जबकि 497 में यूनिट का पैकेज आना चाहिए । ऐसे में इन उपभोक्ताओं को देना सम्भव नही है । अगर विभाग द्वारा पूरी सामग्री भेज दी जाती है तो मुझे वितरण करने में कोई दिक्कत नही है । डीलर ने बताया कि मुझे अभी 6 माह हो गए तब से सामग्री कम आ रही है । इसको लेकर विभाग को कई बार अवगत करा दिया गया । उसके बाद भी सामग्री पूरी नही भेजी जा रही है । इस कारण कई उपभोक्ताओं को सामग्री से वंचित रहना पड़ता है ।

डीलर को बुलवाया है जानकारी लेकर समाधान करवा दिया जावेगा ।
-हरलाल मीणा, ईओ किशनगंज व शाहाबाद

error: Content is protected !!