जनता सेना एवं कांग्रेस से आर पार के मुड़ में भाजपा

वल्लभनगर || लोकेश मेनारिया
मेवाड़ की हॉट सीट, या यूं कहें कि राजनीति में यहां हर कार्य संभव है वह वल्लभनगर विधानसभा जिस पर प्रदेश ही नहीं केंद्र की निगाहें भी टकटकी लगाए देख रही है || ऐसे में जनता सेना , कांग्रेस और भाजपा तीनों ही मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई है जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर 15 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे वहीं भाजपा का उम्मीदवार अभी तक तय नहीं किया गया है भाजपा से गणपत लाल मेनारिया ,दीपेंद्र कुंवर ,उदय लाल डांगी ,दर्शन शर्मा दावेदारी कर रहे हैं किंतु ऐसा माना जा रहा है कि गणपत लाल मेनारिया को ही एक बार फिर प्रत्याशी बनाया जा सकता है | हालांकि मेनारिया अभी भाजपा प्रभारी के पद पर कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं इसी के तहत वल्लभनगर विधानसभा में भाजपा आगामी 15 नवम्बर को वल्लभनगर में ही महासम्मेलन करवाने जा रही है । इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी गणपत लाल मेनारिया ने बताया की गुरुवार को वल्लभनगर में भारतीय जनता पार्टी के हजारो कार्यकर्ताओ का महासम्मेलन होगा । भाजपा विधानसभा प्रभारी मेनारिया ने बताया की कि इस चुनाव में कांग्रेस एवं जनता सेना से आर-पार की लड़ाई होगी इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एवं जनता सेना को धूल चटा देंगे । प्रभारी ने बताया कि इस महासम्मेलन में बुथ से लेकर मंडल पदाधिकारी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे । भाजपा वल्लभनगर एकजुट होकर चुनाव लड़कर जीतेगी ।

सम्मेलन में प्रदेश स्तरीय नेता शामिल होंगे
इस महासम्मेलन में वल्लभनगर भाजपा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन में प्रदेश स्तरीय नेता एवम पदाधिकारी शामिल होगे । सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी , गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया , चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी , सहित अनेक प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी सम्मेलन में शरीक होंगे ।
गौरतलब है कि इसी दिन जनता सेना के रणधीर सिंह भी नामांकन दाखिल करने के बाद आम सभा करवाएगी । ऐसे में इसी दिन भाजपा द्वारा वल्लभनगर मे ही कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करवाने की चर्चा ने मेवाड़ की राजनीति में हलचल मचा दी है । आपको बता दें कि गत दिनों बी वल्लभनगर भाजपा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया के नेतृत्व में कमल स्वराज यात्रा में हजारों की तादाद में युवाओं के द्वारा वाहन रैली निकाली गई थी ,उस दौरान पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया एवं सांसद सीपी जोशी के भी आना तय था लेकिन किसी कारणवश नहीं आ सके थे किंतु 15 तारीख को इस महासम्मेलन में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित होंगे | प्रभारी बताया कि इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है और जो वंशवाद की राजनीति शुरू से चली आ रही है उसमें जनता बदलाव चाहती है और इस विधानसभा चुनाव में यह बदलाव जनता करके रहेगी | आपको बता दें कि कमल स्वराज यात्रा के बाद आम सभा में गणपत लाल मेनारिया प्रभारी ने अपने उद्बोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्होंने कटारिया जी को आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द पार्टी को मजबूत करते हुए 5000 युवा एकत्रित कर पार्टी पक्ष में खड़ा करेंगे उनके इस वादे को रैली में आए युवाओं द्वारा पूरा होना बताकर के धन्यवाद ज्ञापित किया था साथ ही कहा था कि आगामी दिनों में 10000 युवाओं का एक सम्मेलन करेंगे उस दौरान उपस्थित युवाओं ने हामी भरी और पूरे जोश से कहा कि हम तैयार हैं भाजपा को जिताने के लिए ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह वही सम्मेलन होगा जिसकी बात भाजपा प्रभारी ने गत दिनों की थी विजय का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो समय ही बताएगा किंतु भाजपा प्रभारी मैनेजर के नेतृत्व में चल रहे युवाओं को देख कर के ऐसा कहा जा सकता है कि पार्टी को वल्लभनगर निश्चित रूप से मजबूती मिली है
दूसरी और देखे तो जनता सेना और कांग्रेसी भी अपना पुरजोर तरीके से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर प्रयासरत हैं और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं

error: Content is protected !!