मानव अधिकार दिवस पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया

बीकानेर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार पारीक व सचिव, पवन कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें आमजन को व्यक्ति के अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उक्त साक्षरता शिविरों में पैनल अधिवक्ता श्री रूस्तम खान, मुकुंद नारायण हर्ष व पीएलवी दुर्गावती पांडे के द्वारा केन्द्रीय कारागृह, बीकानेर में जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया। उक्त शिविर में बंदियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया तथा जिन निरूद्ध बंदियों के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं हो उनको निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई तथा बंदियों को लोक अदालत, मध्यस्थता तथा पीडि़त प्रतिकर स्कीम के संबंध में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त शिविर में पैनल अधिवक्तागण मनोज सुरोलिया, मुजफ्फर उस्ता, कुलदीप जनसेवी, कृष्णा जनसेवी तथा ऋषिकांत व्यास व पीएलवी मोहम्मद जरीफ, जाकिर हुसैन, अनिल तिवारी, लक्ष्मी सुथार के द्वारा लेडी एल्गिन स्कूल, रैन बसेरा पीबीएम अस्पताल, शिवबाड़ी सार्वजनिक स्थान व राष्ट्रीय सहायक विद्यालय आदि।

error: Content is protected !!