ओम करणी सांडवा ने जीता फाइनल मैच

बीकानेर। वैष्णव ब्राह्यण नवयुवक मण्डल, बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित हुई जिला स्तरीय रामावत समाज कब्बड्डी प्रतियोगिता-2018 का फाइनल मैच रामावत समाज भवन में हुआ। मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने सभी खिलाड़ी प्रेमभाव, भाईचारे व खेल भावना के साथ खेलते हुए समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। खेलमंत्री द्वारकाप्रसाद रामावत ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच ओम करणी सांडवा तथा श्रीराम फाइटर जोधासर के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन दिखा। सचिव राजेश रामावत ने बताया कि ओम करणी सांडवा की टीम ने कुल 52 पॉइंट बनाए और श्रीराम फाइटर की टीम ने 38 पॉइंट ही बना सकी और 14 पॉइंट से फाइनल मैच हार गई। प्रदेशाध्यक्ष भगवानदास रामावत ने कहा कि समाज के युवाओं वर्ग को एक साथ एक जगह पर संगठित करने का प्रयास बहुत सराहनीय कदम है। सियाणा सरपंच अनिल रामावत ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा वर्ग में आपसी सहयोग की भावना बढ़ेगा और इससे समाज संगठित होगा। विजेता टीम के
खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि यशपाल गहलोत, संरक्षक बृजमोहन रामावत, भगवानदास रामावत, महेन्द्र रामावत ने विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष जयकिशन रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता में अपनी अहम् भूमिका निभा रहे रैफरी का भी सम्मान किया गया।

error: Content is protected !!