सूर्य सप्तमी : ऊंट, घोड़ों के साथ निकलेगी रथ यात्रा

न्यास अध्यक्ष रांका ने किया सूर्य गुण भजन पुस्तक का विमोचन
बीकानेर। शाकद्वीपीय समाज को सूर्य सप्तमी की शुभकामनाओं के सूर्य गुण भजन पुस्तक का विमोचन नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने किया। रांका ने विमोचन के दौरान कहा कि सूर्य उपासना करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। शाकद्वीपीय युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रणव भोजक ने बताया कि विमोचन अवसर पर ऋषिराज भोजक, किशनगोपाल, रामगोपाल व उत्तम सेवग उपस्थित रहे। भोजक ने बताया कि आज (मंगलवार) सुबह नौ बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित सूर्य मंदिर से सूर्य भगवान की सवारी निकाली जाएगी। यह रथयात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर से चूड़ी बाजार, बेदों का बाजार, आचार्यों का चौक, केशर देशर चौक, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, साले की होली, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार होते हुए वापस लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी। संगठन के नीरज शर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर में डांडिया, भजनों की प्रस्तुति के साथ-साथ यज्ञोपवित संस्कार का भी आयोजन किया जाएगा। सूर्य सप्तमी पर विशेष नागौर का बैण्ड, ऊंट, घोड़ों के साथ डांडियों का भी आयोजन होगा।

प्रणव भोजक
79769 33009

error: Content is protected !!