एकबार फिर खरीद केंद्र की तारीख बढ़वाने की मांग

नोखा ! न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंगफली तुलाई हेतु टोकन कटा चुके किन्तु तुलाई की तारीख आवंटित होने से पहले ही तुलवाई की अंतिम तिथि निकल जाने से अपनी फसल बेचने में विफल रहे नोखा के लगभग 2400 किसानों की मांग पर एकबार फिर खरीद केंद्र की तारीख बढ़वाने बाबत विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जयपुर में प्रमुख शासन सचिव अभयकुमार से मिलकर भारत सरकार को अनुशंसा भिजवाई ।
विधायक विश्नोई ने बताया कि राज्यभर में 12 हजार से भी अधिक किसानों की मूंगफली टोकन कट जाने के बावजूद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं बिक पाई है, इसके लिए आज सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव से मिलकर राज्य सरकार की ओर से केंद्र को चिट्ठी भिजवाई है । उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से दूरभाष पर वार्ता कर चुके हैं तथा उम्मीद है, जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी हो पाए । उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी विधायक बिश्नोई के प्रयासों से मूंगफली तुलाई की तारीख बढ़ सकी थी औऱ उसके पश्चात हजारों किसानों को राहत मिली थी । बीकानेर जिले में नोखा, श्री डूंगरगढ़, कोलायत खरीद केंद्रों में 4 हजार टोकन तुलाई से वंचित है ।

error: Content is protected !!