बीकानेर में एसबीआई की 90वीं शाखा का उद्घाटन

बीकानेर 11 मार्च 2019 । भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन ने अपने बीकानेर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोमवार को बैंक की अस्पताल मार्ग शाखा में प्रीमियम ई लॉबी तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में बैंक की 90वीं शाखा का उद्घाटन किया । इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री रंजन ने एसबीआई को वर्ल्ड में 50 प्रमुख बैंकों में शामिल होने की खुशी जताते हुए इंटरनेट बैंकिंग करने के फायदे बताए और उपभोक्ताओं से सहूलियत के लिए इंटरनेट बैंकिंग अपनाने का आह्वान किया । इंटरनेट ठगी से पीड़ित उपभोक्ता की जमा राशि बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में रंजन ने कहा है कि उपभोक्ता का पैसा बैंक में सुरक्षित है । उपभोक्ता द्वारा अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाने पर संबंधित समिति जांच कर प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करवाने के सफल प्रयास करती है । उन्होंने ई लॉबी एवं बैंक शाखाओं में उपलब्ध करवाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में बताया और जानकारी दी कि एसबीआई अपनी शाखाओं से पासबुक प्रिंटिंग मशीनें हटवा रही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय स्टेट बैंक की प्रीमियम ई लॉबी पूरे बीकानेर संभाग की सबसे उन्नत लॉबी है जहां बैंक ने अपने सभी डिजिटल उत्पाद एक छत के नीचे इलेक्ट्रॉनिक मोड में उपलब्ध कराए हैं। श्री रंजन ने इस अवसर पर बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों व उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी । भारतीय स्टेट बैंक के कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत श्री विजय रंजन बीकानेर स्थित सेवाश्रम गए तथा वहां अनाथ एवं विमंदित बच्चों से मिलकर उनसे बातचीत की एवं उनके बीच शैक्षणिक किट, चॉकलेट तथा टॉफियों का वितरण किया । इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के बीकानेर अंचल प्रमुख श्री बिपन गुप्ता तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!