कृषि महाविद्यालयः सात दिवसीय शिविर सम्पन्न

बीकानेर, 11 मार्च। कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बीछवाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का सोमवार को समापन हुआ। सात दिवसीय शिविर में स्वच्छता, पोषण, योग, नारी उत्थान एवं अधिकारों के प्रति जागरुकता के साथ स्वास्थ्य पर विशेष व्याख्यान आयोजित हुए। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की स्नातकोतर शिक्षा निदेशालय की निदेशक डाॅ. विमला डुकवाल थीं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे शिविरों के सतत आयोजन की बात कही। डाॅ. पी. के. यादव ने सेवाभाव के साथ कार्य करने की सीख दी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डाॅ. राजीव कुमार नारोलिया ने सात दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान डाॅ. ममता सिंह, डाॅ. बृजेन्द्र त्रिपाठी तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. महेश शर्मा द्वारा विशेष सत्र लिए गए।
—–
मतदाता जागरुकताः बताई ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली
बीकानेर, 11 मार्च। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्वीप प्रकोष्ठ सदस्यों ने सोमवार को राजकीय उच्च अध्ययन संस्थान में अध्यापकों को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी दी तथा लोकसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करने एवं दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। प्रकोष्ठ सदस्य गोपाल जोशी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 5 से 18 मार्च तक विविध क्षेत्रों के मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी दी जा रही है। इसी श्रृंखला में सोमवार को राजकीय उच्च अध्ययन संस्थान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्थान के प्रधानाध्यापक हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि मतदान के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अध्यापक संकल्प ले कि उनके परिवार में कोई भी मतदान से वंचित नहीं रहे। इस दौरान शैलेन्द्र सुथार, भंवरलाल चैधरी, रविंद्र संधू, पवन कुमार खत्री, कोमल सकसेना तथा अनूप गोस्वामी मौजूद रहे।
——

error: Content is protected !!