बेटा व बड़ारा सहरिया बस्ती में पेयजल संकट

बड़ारा में बेकार पड़ी पानी की टंकी

फ़िरोज़ खान
बारां 16 मार्च । शाहबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेटा की तीनों सहरिया बस्ती पीने के पानी की व्यवस्था नही होने के कारण बस्तीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । रामसखी, राम सिंह, हरिराम, खेरु, अंगद, डब्लू, चन्दी, दाना बाई, सुनीता, गायत्री, नुरका ने बताया कि बस्ती में ट्यूबवेल तो लगे हुए है मगर उनमे मोटरें नही है । इस सहरिया समुदाय की बस्ती के लोगो को गांव में लगी निजी ट्यूबवेलों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है । इस कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस गांव में करीब 200 सहरिया परिवार निवास करते है । इसी तरह बडारा गांव में करीब 90 सहरिया परिवार निवास करते है । इनके अलावा भी अन्य समुदाय के लोग भी रहते है । पीने के पानी के लिए एक ट्यूबवेल लगी हुई है । कालू, मांगीलाल, रमेश, रतनलाल, धनराज, कन्हैयालाल, मीना, गुड्डी, अर्चना, सीमा, सरबदी ने बताया कि गांव में एक ही ट्यूबवेल लगी हुई है । जिस पर समूचा गांव पानी भरता है । इस नम्बर लगाकर महिलाओ को पानी भरकर लाना पड़ता है । कभी कभी तो पानी के लिए आपस मे कहासुनी भी हो जाती है । भीड़ होने के कारण घण्टो में नम्बर आता है । इसके लिए पानी भरने के लिए लाइन से बर्तन लगाने पड़ते है । वही अगर सुबह बिजली आती है तो तब पीने का पानी भरते है और शाम को आती है तो शाम को भरना पड़ता है । उन्होंने बताया कि गांव में पानी की टंकी बनी हुई है मगर लम्बे से बेकार पड़ी हुई है । यह टंकी चालू नही है उन्होंने पानी के लिए टंकी या ट्यूबवेल लगाने की मांग की है । उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर ने बताया कि पानी की समस्याओं को लेकर विकास अधिकारी को निर्देश देकर इन गांवों की पेयजल व्यवस्था को ठीक करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!