कच्चे मार्ग से लोगो को करना पड़ता है परेशानी का सामना
फ़िरोज़ खान
बारां 9 अप्रेल । शाहबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत गदरेटा के गांव कालामाल में भील समुदाय के लोग निवास करते है । इस गांव में करीब 40-50 घरो की बस्ती है । हुसैन भील ने बताया कि कालामाल से मामोनी तक कच्ची सड़क बनी हुई है । यह रास्ता राजस्व विभाग में आता है । उसके बाद भी इस मार्ग पर डामरीकरण नही हो पाया है जबकि यह रास्ता एकदम सीधा है । उन्होंने बताया कि वर्षो पुराना रास्ता है । जो उबड़ खाबड़ हो रहा है । बारिश में इस रास्ते पर होकर निकलना मुश्किल हो जाता है । खेतो से बहकर निकलना वाला बारिश का पानी इस रास्ते भर जाता है । इस कारण गांव के लोगो की आवाजाही बन्द हो जाती है । या फिर कीचड़ में होकर ही निकलना पड़ता है । इस रास्ते पर ग्रेवल डली हुई मगर अभी तक भी इस पर डामरीकरण नही होने के कारण उबड़ खाबड़ रास्ते पर होकर निकलना मुश्किल हो जाता है । उन्होंने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत करा दिया गया मगर कोई सुनवाई नही होती है । रास्ता सही नही होने के कारण दूरी तय कर शाहबाद जाना पड़ता है । अगर यह सड़क मार्ग बन जाता है तो कालामाल से मामोनी एन एच 27 पर मिल जाएगा और वहाँ बस या अन्य साधन से उपखंड मुख्यालय शाहबाद पर जाना सुगम हो जाएगा । इसी तरह ढिकवानी ग्राम पंचायत द्वारा गांव हाटरी से गुडरमाल तथा ढिकवानी तक ग्रेवल सड़क का निर्माण मनरेगा के तहत करवाया गया है । मगर इस पर भी डामरीकरण नही होने के कारण बारिश के मौसम निकलना मुश्किल हो जाता है । हालांकि अन्य मौसम में लोगो के लिए आवाजाही के लिए रास्ता तो हो गया मगर ग्रेवल सड़क पर डामरीकरण हो जाये तो लोगो के लिए आने जाने में सुविधा हो जाएगी । वही हाटरी के आगे एक नाला पड़ता है । बारिश में उसको पार करना मुश्किल है । जब तक कि इस नाले पर पुलिया का निर्माण नही हो जाए । अभी भी लोग इस नाले में होकर ही वाहन निकालते है । इसी तरह हरिनगर से चोराखाडी से पहले ग्रेवल सड़क तो बनी हुई है । मगर डामरीकरण नही होने के कारण लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है । लोगो ने बताया कि बारिश में लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता है । कीचड़ में होकर निकलना पड़ता है । बारिश में अगर गांव में किसी की तबियत ज्यादा बिगड़ जाए तो देवरी तक जाना भारी पड़ जाता है । हालांकि ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत ग्रेवल सड़क का निर्माण करवा दिया गया है । मगर कच्चा होने के कारण आवाजाही में दिक्कत होती है ।