द नूडल-फूडल-इंडो-चाइनीज फूड मैन्यू के लिए बीकानेर में पहला नाम

बीकानेर। यूथ वल्र्ड के साथ-साथ चाइल्ड सर्किल में भी लजीज स्वाद के लिए जाना-पहचाना इंडो-चाइनीज फूड अब गुड वे एसोसिएट के द्वारा नूडल फूडल के माध्यम के माध्यम से बीकानेर को उपलब्ध रहेगा। इसके लिए व्यास कॉलोनी में सेकंड ई 51 में द नूडल-फूडल का उद्घाटन 19 अप्रेल को सुबह 10.30 बजे बीकानेर की लाडली बीएसएफ अधिकारी तनुश्री पारीक द्वारा किया जाएगा। भारत के नामचीन होटलों सहित अमेरिका में भी अपनी सेवाएं दे चुके नूडल-फूडल के संचालक सैफ अभिमन्यु सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता में बताया कि उन्होंने बीकानेर को ही अपना कार्यक्षेत्र इसलिए चुना है कि यहां का स्वाद भी देश विदेश में फेमस है। वे यहां इंडो- चाइनीस फूड के सेक्टर में अपार संभावनाएं पाते हैं। इंडो चाइनीज फूड ना केवल यूथ वल्र्ड में पसंद किया जाता है बल्कि इसके लिए महिलाओं और बच्चों में भी के्रज है। यही संभावनाएं देखते हुए उन्होंने सेकंड ई 51 जय नारायण व्यास कॉलोनी में द नूडल-फूडल की स्थापना की है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि वह पार्टियों के साथ साथ साथ आउटडोर के लिए भी कस्टमर को अपनी सर्विस देते हैं। बीकानेर का स्वाद भी उनके टेबल पर उपलब्ध रहेगा। साथ ही महिने व सप्ताह में ग्राहकों की इच्छानुसार वैरायटी में बदलाव किया जायेगा। चौहान ने बताया कि उनका ध्येय क्वालिटी व लजीज व्यंजन मुहैया कराना है। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान प्रेस वार्ता के दौरान कुलदीप सिंह चौहान, प्रदीपसिंह चौहान, अर्जुन, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!