शराब व बेरोजगारी का गठजोड़ तोड़ने हेतु संगठित हो- प्यारी कुमारी

रावत- राजपूत महिला प्रदेशाध्यक्ष का सेंदड़ा मारवाड़ क्षेत्र का दौरा
मगरा सहित मारवाड़ को शराबमुक्त करना का सपना- महिला प्रदेशाध्यक्ष

राजस्थान रावत- राजपूत महासभा महिला प्रदेशाध्यक्ष व शराबमुक्त ग्राम पंचायत सरपंच प्यारी कुमारी रावत का सेंदड़ा मारवाड़ क्षेत्र का दौरा मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवन्त सिंह मण्डावर के साथ किया। सेंदड़ा पहुँचने पर वरिष्ठ पत्रकार रतन सिंह भाटी, पूर्व सरपंच पूरण सिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी सुरेंद्र सिंह धामावत, लोको पायलट मान सिंह, शिक्षाविद डॉ. पूनम सिंह, राजेश कुमावत, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह व समाजबन्धुयों माल्यार्पण, शॉल ओढाकर व साफा पहनाकर कर किया। महिला प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि सम्पूर्ण मगरा क्षेत्र में अवैध शराब की दुकाने बंद कराने के साथ शराबमुक्त मगरा बनाने के लिये महिलाओं व समाजबन्धुयों को आगे आने की अपील की। प्रवास के दौरान सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। मगरा क्षेत्र में घटते रोजगार स्तर पर चिंता जताई।

error: Content is protected !!