शीघ्र मानसून सक्रिय होने को दृष्टिगत रखते हुए अलर्ट रहने के निर्देष

जैसलमेर ,12 जून। शासन सचिव ,आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर से प्राप्त दिषा-निर्देषों की अनुपालना के तहत जिले में शीघ्र ही मानसून सक्रिय होने जा रहा है। इसलिए एहतियात प्रबंधन करने की आवष्यकता जताई गई है।
प्रभारी अधिकारी (सहायता ) अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नाई ने प्राप्त निर्देषों के अनुसार उप नियंत्रक ,नागरिक सुरक्षा विभाग जैसलमेर को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे इस जिले में मानसून को देखते हुए 15 जून से मानसून समाप्ति तक जिला स्तरीय इमरजेंसी आॅपरेषन सेंटर (ई.ओ.सी) गंभीरतापूर्व संवेदनषीलता के साथ सक्रिय होकर कार्य करना सुनिष्चित करावें तथा पत्र में दिये गये दिषा-निर्देषों को पूर्ण रुप से पालना कर बाढ़ बचाव के लिये जिले में उपलब्ध संसाधनों की सूचना 14 जून तक अनिवार्य रुप से कार्यालय जिला कलक्टर (सहायता-अनुभाग) जैसलमेर को तत्काल भिजवाया जाना सुनिष्चित करें। इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कोताही एवं षिथिलता को कतई बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।

error: Content is protected !!