जैसलमेर पुलिस द्वारा पत्नी का हत्यारा पति गिरफतार

हत्या करके लाश को बकरियों के बारे में पट्टियों के पिछे छिपाया

जैसलमेर बरकतखां पुत्र लाधेखां मुसलमान निवासी मेहरानगढ़ राजमथाई पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेंर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की मेरी बहन भंवरी की शादी पांच शाल पूर्व रईश खां पुत्र नगे खां जाति मुसलमान निवासी मोहबतासर जालोड़ा के साथ हुई थी। एक साल पूर्व उसकी बहिन को पति रईश खां, ससुर नगे खां, सास उमीत ने दहेज की मांग कर घर से निकाल दिया उसका पति उसके चरित्र पर चक करता था समाज के लोगो ने राजीनामा करवाया दिनांक 06.06.2018 की रात्रि में दहेज के लिये पति रईश खां, ससुर नगे खां, सास उमीत ने गला दबाकर मार दिया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 33 दिनांक 08.06.2019 धारा 498ए,302,304बी भादस में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान मन् वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम आरपीएस द्वारा शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस:-

जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशन में मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठीत कर हत्या के आरोपी रईश खां पुत्र नगे खां मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मोहबतासर (जालोड़ा) पुलिस थाना भणियाणा को दिनांक 11.06.2019 को दस्तयाब कर बाद पूछताछ जुर्म कबूल होने पर गिरफ्तार किया गया। आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मुल्जिम ने स्वीकार किया कि अपनी पत्नि के चरित्र पर शक करता था दिनांक 06.06.2019 को वह ट्रक पर जा रहा था तो घर के बाहर उसकी पत्नि ने उसे ट्रक पर जाने से मना किया तथा उसे मां की गन्दी गाली निकाली तो उसने पत्नि भंवरी के मुह पर लात मारी व उसका मुंह नाक पर हाथ रखकर उसका गला मोड़कर मार दिया। लाश पास आये बकरियो के बाड़के के पिछे पटियो की ओट में डाल दी। शरीक मुल्जिमानो के बारे में अनुसंधान जारी है।

गठित टीमें

श्री मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण, हैड कानि जालमसिंह, हैड कानि मुकेश बीरा, साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कानि. हिंगलाजदान, मूलाराम, मानाराम, महेन्द्र कुमार।. हैड कानि. बाबुलाल प्रभारी अधिकारी पुलिस थाना भणियाणा, हैड कानि. श्रीराम, व कानि. अशोक, आईदानराम, ओमप्रकाश चालक कानि.।

जैसलमेर सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतू एनएचएआई की टीम व पुलिस का संयुक्त निरीक्षण
राजस्थान पुलिस प्राथमिकता 2019 के तहत सड़क दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिये पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर किरण कंग के निर्देशानुसार दिनांक 11.06.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षण एवं एनएचएआई की टीम 1 श्री सतीश शर्मा टीम लीडर इंजिनियरिंग सर्विस, 2 श्री संजयसिंह सर्वेयर इंजिनियरिंग सर्विस, 3 श्री जगतसिंह प्रोजेक्ट मेनेजर जी.आर. इन्फ्रा लिमिटेड द्वारा थाना हाजा हल्का में सरहद चाचा से भौजका तक हाईवे रोड़ का बारीकी से संयुक्त निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि अधीकतर सड़क दुर्घटना समतल सड़क पर होना पाया गया है। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेतोलाई से धौलिया तक पशु विचरण अधिक होने के कारण संभावित दुर्घटना को रोकने के लिये वाहन चालकों को सतर्क करने के लिये दुर्घटना संभावित स्थल के बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन को निर्धारित गतिसीमा से तेज चलाने व वाहन चलाते समय चालक का ध्यान कहीं ओर होना पाया गया है। खेतोलाई, धौलिया, लाठी, भादरिया गांव के लोगों को अपने पशु खुले में नहीं छोड़ने की भी हिदायत दी गई।

जैसलमेर ’पुलिस थाना नोख द्वारा अवैध बजरी से भरा एक डम्‍पर जब्‍त एक गिरफ्तार’

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉण् किरन कंग के आदेशानुसार अवैध खनन के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.06.2019 को पुलिस थाना नोख से थानाधिकारी हनुमानाराम मय जाप्ता द्वारा अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम की कार्यवाही करते हुए दौराने नाकाबंदी के सरहद तालरिया में नाकाबंदी शुरू की दौराने नाकाबंदी एक डम्पर गाडी नम्बर आर जे 15 जीए 5244 जो नोख रोड की तरफ से आया। जिसको रूकवाकर कर चैक किया तो डम्‍पर में बजरी भरी हुई पाई गई । चालक के पास उक्त डम्पर मे भरी बंजरी को परिवहन करने के खनिज विभाग का रोयल्टी रसीदए ई रवाना होना नही पाया गया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बजरी के खनन व निर्गमन कार्य बंद है। इसके बावजूद चालक भोमाराम द्वारा खनिज बजरी को चुराकर अवैध खनन व परिवहन करना पाया गया। चालक भोमाराम पुत्र कस्तूराराम भील निवासी ख़िरवा पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर वाहन डम्‍पर बजरी से भरे हुए को जब्‍त कर एमएमआरडी एक्‍ट व आईपीसी की धाराआें के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्व अभियान जारी रहेगा।

error: Content is protected !!