साध्वीश्री शशि प्रभा का चातुर्मासिक प्रवेश शोभायात्रा

बीकानेर, 10 जुलाई। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वी प्रवर्तिनी शशि प्रभाश्रीजी व संयमपूर्णाश्रीजी अपनी सहवृति साध्वीवृंद के साथ गुरुवार को सुबह साढ़े सात बजे गोगागेट के पास स्थित गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से शोभायात्रा (वरघोड़ा) के साथ चातुर्मासिक प्रवेश करेंगी।
अखिल भारतीय खरगरच्छ युवा परिषद की बीकानेर शाखा के अध्यक्ष राजीव खजांची ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारियों को पूर्ण कर लिया है। शोभायात्रा गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से रवाना होकर जैन समाज की 27 गुवाड़ों व प्रमुख जैन मंदिरों के आगे से होते हुए बागड़ी मोहल्ले की ढढ्ढा कोटड़ी में पहुंचेगा। जहां अभिनंदन, वंदन समारोह होगा। जैन समाज की 27 गुवाड़ों में स्वागतद्वार बनाएं गए है तथा शोभायात्रा के हर मार्ग पर स्वागत के लिए बैनर लगाए हैं। सभी जैन मोहल्लों में साध्वीवृंद का स्वागत किया जाएगा। साध्वीश्री के चातुर्मासिक प्रवेश के लिए राजस्थान सहित देश के विभिन्न इलाकों से श्रावक-श्राविकाओं के पहुंचने का सिलसिला बुधवार से ही शुरू हो गया। बाहर से आने वालों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है।

हिमांशु सेठिया
9529089035
प्रचार मंत्री
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद, (शाखा-बीकानेर )

error: Content is protected !!