शिक्षक लक्खा सिंह के अंतिम संस्कार पर ग्यारह पौधे लगाए

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगाजी का गांव (भीम) राजसमन्द के शिक्षक लक्खा सिंह रावत का गत गुरुवार को रामदेवरा में पवित्र रामसरोवर घाट पर पैर फिसलने से हुई मौत के बाद पैतृक गांव में हजारों क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में गमगीन विदाई दी। इनके निधन की खबर पर शिक्षा जगत व मगरा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। इस अवसर पर कृषि मंडी जिलाध्यक्ष बालू सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य डाउ सिंह टॉडगढ़, मण्डावर सरपंच प्यारी रावत, पूर्व सरपंच रतनलाल जैन, ऋषिराज सिंह धोटी, भंवर सिंह ताल, पीईईओ रामावतार, गोवर्धन सिंह , सहित क्षेत्र के हजारों शिष्य व क्षेत्रवासी मौजूद थे।

शिक्षक की याद में लगाये 11 पौधे
दिवंगत शिक्षक लक्खा सिंह के पैतृक गांव डूमडाई पालरा (भीम) में अंतिम संस्कार के उपरांत इनकी याद में स्थानीय डूमडाई के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सार्वजनिक स्थान पर शिक्षक के भाई चैनसिंह, प्रधानध्यापक लाडूनाथ, गोवर्धन सिंह, जसवंत सिंह, जेठू सिंह सुरेला , सुरेश सिंह आमनेर, यशवंत सिंह, हीरा सिंह, किशोर सिंह परिवारजनों सहित रिश्तेदारों ने बहुउपयोगी ग्यारह पौधे लगाए गए एवं इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।

error: Content is protected !!