12 अगस्त को मुक्तिनाथ महादेव मंदिर का पाटोत्सव

बीकानेर/ 7 अगस्त / ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के तत्वावधान में मुक्तिनाथ महादेव मंदिर का स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 12 अगस्त को मुक्तिनाथ महादेव मंदिर का पाटोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा ।
ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के सचिव एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि मुक्तिनाथ महादेव मंदिर की स्थापना एक वर्ष पहले आचार्य महामण्डलेश्वर पुण्यानंद जी महाराज के कर कमलों द्वारा हुआ था, उसके उपरांत राजस्थान के मुख्यमंत्री( उस समय पूर्व मुख्यमंत्री) अशोक गहलोत ने मंदिर भवन का लोकार्पण किया था।
प्रन्यास के ट्रस्टी राजेश चूरा ने बताया कि पाटोत्सव के तहत विद्वान पंडित पुजारी बाबा के आचार्यत्व में ग्यारह पंडितों की टीम द्वारा मुक्तिनाथ महादेव का सहस्र घट अभिषेक, हवन, मूर्ति पूजा, भंडारा सहित अनेकों आयोजन होंगे ।
कार्यक्रम में वैदिक मत्रोंचारण के साथ पूजा की जाएगी ।
बुधवार को आयोजित बैठक में अरविंद मिढ़ा, बृजगोपाल जोशी, एन डी रंगा, खूमराज पंवार, भगवान दास पडिहार, चन्द्रशेखर जोशी, राधेश्याम आचार्य, सुरेश मोदी, नागेश्वर जोशी, कन्हैयालाल सोनगरा, सुभाष जोशी, मुरली मनोहर पुरोहित शामिल हुए और पाटोत्सव के लिए विचार रखे । बैठक का संचालन राजेन्द्र जोशी ने किया ।

error: Content is protected !!