कृषक गोष्ठी में किसानों को कई प्रकार की योजना की जानकारी दी

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 13 अगस्त । कस्बे में आत्मा योजना के अंर्तगत एक दिवसीय कार्यशाला/कृषक गोष्टि का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के 100-125 कृषकों ने भाग लिया । कृषक गोष्टि में संयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा कृषि कोटा खण्ड ने प्रशिक्षण के उद्देश्य व महत्व के बारे में बताया । वक्ता उप निदेशक रविश कुमार कृषि विस्तार बारां ने जैविक खेती के बारे में बताया । सहायक निदेशक रामरतन मीणा कृषि ने कृषि विभागीय योजनाओं के अनुदान के बारे में तथा जल दूषित अभियान के तहत कम पानी वाली फसलों की बुवाई करने के बारे में फव्वारा, ड्रीप, सिंचाई, खेत तलाई, तारबंदी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । सहायक निदेशक(उद्यान) नंद बिहारी मालव ने उद्यानगी मामलों के बारे में सब्जी उत्पादन, बाग बगीची के बारे में अवगत कराया । कृषि अनुसंधान अधिकारी जय सिंह चौधरी ने मृदा स्वास्थ्य के बारे में मिट्टी के नमूनों, फसलों में पोषक तत्वों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । कृषि विज्ञान केंद्र अंता के वरिष्ठ वैज्ञानिक डी के सिंह ने उन्नत कृषि, उद्यानिकी फसलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । कृषक गोष्टि में महावीर शर्मा कृषि उद्यान, कृषि प्रयवेशक बबलू कुशवाह सीसवाली, कृषि अनुसंधान अधिकारी नरेश शर्मा उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!