मानवीयता के प्रतिमूर्ति थे स्वर्गीय जेठाराम डूडी

बीकानेर, 19 अगस्त। पूर्व उप जिला प्रमुख स्वर्गीय जेठाराम डूडी की 25 वीं पुण्य तिथि पर सोमवार को गजनेर रोड स्थित जाट धर्मशाला परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर सर्वधर्म व श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा, जिला प्रमुख सुशीला सींवर सहित अनेक जन प्रतिनिधियों, किसान नेताओं व धर्मगुरुओं ने स्वर्गीय डूडी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण करते हुए पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि दी।
पूर्व सांसद व जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी ने कहा कि स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने आदर्श राजनीति के साथ निष्काम समाज सेवा का संकल्प के साथ आजीवन कार्य किया। स्वर्गीय डूडी के मजदूर, किसान व आम गरीब व पिछड़े वर्ग तथा समाज के शोषित वर्ग के उत्थान के लिए स्थापित सिद्धान्तों को वे हमेशा आगे बढ़ाएंगे। स्वर्गीय जेठारामजी ने 36 कौम का साथ लेकर उनके हितों की रक्षा के लिए कार्य किया । मैं भी जाति, धर्म व मजहब से ऊपर उठकर समाज के सर्व वर्ग के सर्वागींण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करुंगा। पूर्व सांसद डूडी ने कहा कि लोगों का स्नेह व प्यार स्वर्गीय जेठाराम डूडी के बताए मार्ग पर आगे बढ़ने की नियमित प्रेरणा देते रहते है।
सर्वधर्म सभा में ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम, देवीकुंड सागर के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद पुरोहित ने कहा कि स्वर्गीय जेठाराम डूडी के व्यक्तित्व व कृतित्व में मानवीयता सर्वोपरि थी। उन्होंने धर्म मजहब से ऊपर उठकर मानवीय दृष्टिकोण के साथ स्वच्छ राजनीति करते हुए परोपकारी कार्य किए। उस पुण्यात्मा के आदर्शों से प्रेरणा लेकर मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए जनहित के कल्याणकारी कार्य करें । हाफिज फरमान अली ने कुरआन शरीफ की आयातों के माध्यम से, ग्रंथी सुरेन्द्र सिंह रैना ने गुरुग्रंथवाणी के माध्यम से, रोमन कैथोलिक चर्च के फादर एलीन बाइबल के पाठ के माध्यम से तथा राम स्नेही सम्प्रदाय के महात्मा रामपालजी,चेनारामजी, गणेश रामजी व रामदासजी गुजराती ने स्वर्गीय जेठाराम डूडी को पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें आदर्श व्यक्तित्व का धनी बताया।
किसान पुण्यार्थ ट्रस्ट, जाट धर्मशाला की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रेंवत राम पंवार, पूर्व पुलिस सेवा के अधिकारी मदन गेापाल मेघवाल, पूर्व नगर निगम के चैयरमैन चतुर्भुज व्यास, कांग्रेस नेता सुनीता गौड़, सुषमा बारुपाल, भाजपा नेता सही राम दुषाद, किसान पुण्यार्थ ट्रस्ट के भंवर लाल भादू, सहकारी समिति ग्राम सिनियाला के अध्यक्ष मोहन लाल लेघा, कैप्टन मोहन लाल गोदारा, पूर्व प्रधान गणपत राम बिश्नोई, कृषि उपज मंडी के पूर्व उप चैयरमैन गणपत राम, पांचू पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि भंवर लाल गोरछिया, भंवर लाल भांभू, कांग्रेसी नेता महेन्द्र गहलेात, बिश्नाराम सियाग, किशन लाल गोदारा, पूर्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नूर मोहम्मद गौरी, श्री किसन सींवर, सरपंच एसोसिएशन के रामगोपाल सियाग, गणेश दान बिट्ठू, प्रहलाद सिंह मार्शल, शशि शर्मा, पेंशन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रहलाद राम गोदारा सहित अनेक सरपंचों, पार्षदों, देहात व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय जेठाराम डूडी को श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि दी।
इस अवसर पर जाट धर्मशाला के डूडेश्वर महादेव मंदिर के श्रीमती आशीदेवी डूडी के नेतृत्व में अभिषेक किया। श्रीमती आशीदेवी ने शांति निवास वृद्ध आश्रम में घर परिवार से बेघर वृद्धजनों की सेवार्थ ग्यारह हजार रुपए की राशि प्रदान की। प्रमुख आॅटो व पेट्रोल व्यवसायी भगवानाराम डूडी ने आभार जताया।
जवाहर पार्क में श्रद्धांजलि
महर्षि पतंजलि योग केद्र की ओर से जवाहर पार्क में श्रीराम मंदिर परिसर में गरीबों, किसानों के हितैषी एवं उच्च विचारों के धनी स्वर्गीय जेठाराम डूडी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सभा में मुख्य अतिथि गणपत राम चैधरी महर्षि पतंजलि योग केन्द्र के साधक व साधिकाओं प्रहलाद सिंह चैधरी, नंद लाल शर्मा, योग शिविर संचालक कन्हैयालाल सुथार, योग गुरु दीपक शर्मा, शंभू शंकर जोशी, उदय शंकर आचार्य,रामकुमार सैनी,ज्ञानाराम चैधरी, श्याम सुन्दर बरड़वा, श्रीमती भंवरी देवी सुथार , भंवरी देवी गोदारा, मीनू पारीक, प्रीति कुलरिया व विमला व्यास ने स्वर्गीय डूडी को श्रद्धांजलि दी।

error: Content is protected !!