जुलाई माह में 27 महिलाओ व बच्चों को परिजनं तक पहुंचाया

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जुलाई माह में यात्री सुरक्षा के लिये किये गये उत्कृष्ट कार्य

उत्तर पष्चिम रेलवे प्रषासन द्वारा रेल सम्पत्ति एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये विषेष अभियान चलाये जा रहे है। जिसमें जुलाई माह में 27 महिलाओं व परिजनों तक पहुचाया गया तथा 30 बच्चों/महिलाओं को एनजीओं को सौपा गया। जुलाई माह में कुल 58 लावारिस बच्चों/महिलाओं को उनके परिजनो/एनजीओ को सःकुषल सुपुर्द किया गया हैै।
उŸार पष्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पष्चिम रेलवे पर रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर में विषेष अभियान चलाकर रेल सम्पत्ति, रेल यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा के विषेष प्रबन्ध किये गये है। इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया जा रहा है, जो जरूरतमंद यात्रियों को वांछित जानकारी उपलब्ध करा रहा है। जुलाई माह के दौरान 6192 यात्रियों ने यात्री मित्र बूथ से सूचना प्राप्त की, 03 यात्रियों को व्हील चेयर की सुविधा एवं 06 बीमार यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
रेल अधिनियम के तहत् रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जुलाई माह के दौरान अभियान चलाकर रेल सम्पति अधिनियम के तहत कुल 09 मामलों में 13 बाहरी व्यक्तियों व 01 रेलकर्मी को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियन की विभिन्न धाराआंे के अन्तर्गत मामले दर्ज किये गये है तथा कुल 75,238 रू0 की राषि जुर्माना के रूप में वसूल की गई। इसके साथ ही रेल अधिनियम के तहत अभियान चलाकर कुल 4184 व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामले दर्ज कर अभियोजित किया गया, जिनसे 5,64,815 रू0 जुर्माना राषि वसूल की गई।
रेलवे स्टेषनों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये रेल सुरक्षा बल द्वारा निरन्तर विषेष अभियान चलाये जा रहे है। जिसमें रेलवे परिक्षेत्र में होने वाली गैर-कानूनी घटनाओं में निरन्तर कमी आ रही है।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

नोटः- उत्तर पष्चिम रेलवे का आप फेसबुक एवं ट्वीटर पेज ध्छॅत्ंपसूंले पर भी अवलोकन कर सकते है।

error: Content is protected !!