‘प्रमुख शासन सचिव विधि’ पद पर भारवानी के पदस्थापन से बीकानेर गौरवान्वित

बीकानेर। राजस्थान सरकार कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी कर राजस्थान सरकार के विधि के सर्वोच्च पद ‘प्रमुख शासन सचिव विधि’ पद पर बीकानेर के विनोद कुमार भारवानी का पदस्थापन किए जाने पर बीकानेर सिंधी समाज ने खुशियां मनाई। समाज की ओर से विनोद कुमार भारवानी के गंगाशहर स्थित निवास पर उनके पिता डॉ महादेव प्रसाद भारवानी एवं परिजनों को शुभकामनाएं दी व मुंह मीठा करवाया । एक्टिव सिंधी यूथ विंग के संस्थापक अध्यक्ष विजय ऐलानी ने बताया कि इससे पूर्व भारवानी अजमेर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश पद पर कार्यरत रहे। भारवानी ने बीकानेर में श्री रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय बीकानेर से विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उनकी इस नियुक्ति पर सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष खेमचंद मूलचंदानी, किशन सत्यानी, वर्तमान अध्यक्ष कमलेश सत्यानी, सुजागु सिन्धी के संपादक देवीचंद खत्री, सिंधी साहित्य समिति अध्यक्ष मानसिंह मामनानी, महासचिव हासानंद मंघवानी, भारतीय सिन्धु सभा संभाग प्रभारी श्याम आहूजा, महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी, बीकानेर सिंधी समाज के श्याम मूलचंदानी, साहित्यकार मोहन थानवी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि विनोद कुमार की यह उपलब्धि सिन्धी समाज ही नहीं वरन बीकानेर के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

– विजय ऐलानी
मो 982582233

error: Content is protected !!