मंत्री भाटी ने कोलायत क्षेत्र में दो नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों की दी सौगात

बीकानेर, 23 दिसम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासो से कोलायत क्षेत्र को दो नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोले जा रहे है।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भाटी ने बताया क्षेत्र के पशुपालको द्वारा लम्बे समय से पशु चिकित्सा उप केन्द खोले जाने की मांग की जा रही थी,। इस बाबत उन्होंने पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया को अवगत करवाया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पशु पालन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय अक्कासर एवं भाणेका गांव में नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द की स्वीकृति जारी की गई है।
भाटी ने बताया की कोलायत राजस्थान के सर्वाधिक पशु बहुलता वाले क्षेत्र में आता है। जहां इन नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों के खुलने से क्षेत्र के पशु पालकों को बहुत राहत प्राप्त होगी। क्षेत्रवासियों ने भी इन नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्रांे के खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये भाटी के प्रति बहुत आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!