केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने ली मीटिंगें

पोकरण क्षेत्र से सांसद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पंचायत राज
चुनावों के मध्य नजर नाचना क्षेत्र में अहम् बैठके भाजपा प्रत्यासी के
पक्ष में की ,भाजपा पूरी ताकत लगा रही हैं मगर जातीय समीकरण भाजपा का साथ
नहीं दे रहे ,गजेंद्र सिंह के चुनावी दौरे का क्या प्रभाव पड़ेगा यह चुनाव
के परिणाम ही बता पाएंगे ,भाजपा कांग्रेस की टक्कर में आने को प्रयासरत
हैं.शेखावत ने नाचना ,नोख और 155 आर डी पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन
में जनसभाएं की

पूर्व विधायक का भतीज कांग्रेस उम्मीदवार
पोकरण से भाजपा नेता और पूर्व विधायक शैतान सिंह का भतीज सांकड़ा पंचायत
समिति से कांग्रेस टिकट पर ब्लॉक का चुनाव लड़ रहे हैं ,कांग्रेस के लिए
यह राहत की बात हे की सांकड़ा में उसे पहली बार बढ़त मिलने सम्भावना हैं
,स्वामी प्रतापपुरी के पोकरण आने से शैतान सिंह की राजनीती पर विराम लग
गया था ,अब शैतान सिंह के परिवार से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने से
भाजपा के समीकरण बदल गए ,

केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद स्वामी
प्रतापपुरी ने बयान जारी किया था की देश में बढ़ती आबादी को देखते हुए
आरक्षण खत्म करने की आवश्यकता हैं ,स्वामी प्रतापपुरी के बयान वाली खबर
अब सोसल मिडिया पर फिर जोरदार वायरल हुई ,खासकर अनुसूचित जाती जनजाति
वर्ग में इस खबर और स्वामी प्रतपपुरी के ब्यान पर चर्चा हो रही हैं
,आरक्षण विरोधी बयान स्वामी प्रतापपुरी ने कोई दो साल पहले दिया था मगर
अब चुनावों में इसे भुनाया जा रहा हैं ,

error: Content is protected !!