कांग्रेस के थिंक टैंक अब्दुला फ़क़ीर ने राजनीति शतरंज में किये मोहरे फिट

सांसद शेखावत और स्वामी जुटे भाजपा के पक्ष में
स्वामी प्रतापपुरी का आरक्षण विरोधी बयान वायरल
सात पर कांग्रेस मजबूत,एक पर भाजपा मजबूत,एक कड़ी टक्कर में

चंदन सिंह भाटी
जैसलमेर सरहदी जेसलमेर जिले में सर्दी में राजनीतिक गर्मी का अहसास होने
लगा है।।पंचायत चुनावों में कांग्रेस की और से पोकरण क्षेत्र में केबिनेट
मंत्री शाले मोहम्मद ,थिंक टैंक अब्दुला फ़क़ीर जीत के लिए बिछाए राजनीति
शतरंज के मोहरों को फिट कर चुके है कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने में
जी तोड़ मेहनत कर रहे है जिला परिषद की आठ सीट में से राजमथाई पर भाजपा
अपनी पकड़ मजबूत बनाये हुए है वही सांकड़ा में पहली बार कांग्रेस आरामदायक
स्थति में है।।जिला प्रमुख पद के प्रमुख दावेदार अब्दुल्ला फकीर ने कमान
संभाल रखी है।।भणियाणा और सांकड़ा पंचायत समिति के चुनाव भी साथ
है।।कांग्रेस नेताओं ने नए परिसीमन को इसी हिसाब से किया कि कांग्रेस बढ़त
ले।।केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और अब्दुल्लाह फकीर पोकरण में कांग्रेस
को बढ़त दिलाने में लगे है वही भाजपा की और से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र
सिंह शेखावत और स्वामी प्रतापपुरी पर निर्भर है।।स्वामी प्रताप पूरी की
पोकरण की बजाय जेसलमेर विधानसभा में ज्यादा रुचि लगती है।इसके बावजूद
प्रतापपुरी भाजपा को बढ़त दिलाने में जुटे है।क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र
सिंह शेखावत ने नाचना ,नोख 155 डी में भाजपा के समर्थन में जन सभाएं की
हैं ,वही फील स्थिति में कांग्रेस सात सीटों पर अच्छी स्थति में है तो
राजमथाई में भाजपा मजबूत लग रही है,वही एक अन्य पर कड़ी टक्कर की स्थति
हैं ,

error: Content is protected !!